सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में अवैध मदिरा निर्माण परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को नागौद पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में छापे के दौरान वृत्त नागौद के ग्राम पथरौंधा में 55 लीटर हाथ से निर्मित महुआ शराब और 4700 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये कलेक्टर अजय कटेसरिया एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन मेेें लगातार पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है। नागौद वृत्त के ग्राम पथरौंधा के नागेन्द्र नगर में नहर के किनारे शराब बनाने वाले अड्डो पर पुलिस और आबकारी की संयुक्त छापामार कार्यवाही में इन अड्डो से 55 लीटर हाथ से निर्मित महुआ शराब एवं 4700 कि.ग्रा. महुआ लाहन बरामद किया गया। अवैध शराब के अड्डों पर लावारिश रूप से बरामद महुला लाहन के साथ शराब निर्माण में प्रयुक्त बर्तनों को नष्ट किया गया। पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही में अवैध शराब में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) एवं (च) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सुश्री सावित्री भगत, राजेश कुमार पटेल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी, थाना प्रभारी शुभांशु तिवारी, राकेशचन्द्र अवधिया, आबकारी उपनिरीक्षक कु. सोनिया ठाकुर, कुंजलाल सिंह, लोकेश प्रताप सिह, जागेन्द्र सिंह, संतोष कुमार चौधरी, शंकर प्रजापति, मंगलदीन कोल एवं नगर सैनिक के जवान उपस्थित रहे। जिले में विशेष अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम कार्यवाही निरंतर जारी रखी जा रही है।
उधर एसडीओपी नागौद रविशंकर पाण्डेय और थाना प्रभारी उचेहरा राजेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे, प्रधान आरक्षक वेद प्रकाश मिश्रा, आरक्षक जमील खान के साथ परसमनिया उचेहरा के महाराजपुर के जंगलो में बरसात में सर्चिंग की। इस दौरान एक पेड़ के नीचे अवैध शराब बनाने की जलती हुई भट्टी मिली, किंतु आहट पाकर शराब बनाने वाले सामान छोड़कर जंगल में भागने में सफल हो गये। पुलिस के दस्ते ने मौके पर प्राप्त खाली ड्रम एवं डिब्बे तथा महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया।