सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले के मनकहरी मोड़ पर डीजल चोरी के संदेह में एक युवक की रस्सियों से बांधकर जमकर पिटाई की गई। किसी ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दे दी. मामले की खबर लगते ही रामपुर बघेलान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिटाई से गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सतना जिले के मटेहना का निवासी था और राइस मिल में पल्लेदारी का काम करता था। मृतक कल शाम से लापता था जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे परन्तु मंगलवार को परिजनों को लापता युवक की मौत की सूचना मिली। मौत के बाद बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुचे और हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ संदिग्धों की हिरासत में लिया है. पुलिस ने किन लोगों को पकड़ा हैं इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को संदिग्धों के नाम बताये हैं।
डीजल चोरी के कथित आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले की जाँच पुलिस न्यायिक मजिस्ट्रेट से जांच कराने की बात कह रही है क्योंकि घायल युवक को पुलिस ने भर्ती कराया था और आरोप पुलिस पर भी लग रहे थे।इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।
यह है मामला
मामला सोमवार की देर रात का है रामपुर बघेलान पुलिस को सतना रीवा नेशनल हाइवे में एक युवक घायल अवस्था मे मिला। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को सामूदायिक स्वस्थ क्रेंद रामपुर में भर्ती कराया। परन्तु हालत बिगड़ने पर युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।मृतक की शिनाख्त, जितेंद्र केवट के रूप में हुई जो पल्लेदारी का काम करता था। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने युवक के हाथ- पैर बांधकर घायल अवस्था मे मारपीट करने वाले पूछताछ कर रहे हैं । मृतक पर डीजल चोरी के आरोप लगाए जा रहे। परिजन की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर इस मामले की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट से करा रही। न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक का पीएम कराया गया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है की इस वारदात से लोगों में खासा आक्रोश है.