सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवम रोटरी क्लब सतना के संयुक तत्वावधान में शनिवार को प्रातः 10 बजे से क्लब भवन में कुष्ठ विकलांगता बचाव एवं जल तेल उपचार का अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सतना जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये रोगियों को कुष्ठ रोग के उपचार की सम्पूर्ण विधि एवम जल तेल द्वारा उपचार की जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक मंडलाध्यक्ष रोटे. राजीव वर्मा ने की । शिविर के संयोजक डॉ प्रवीण श्रीवास्तव एवं डॉ रजनीश जायसवाल रहे । शिविर में रामदास गर्ग द्वारा कुष्ठ रोग के सम्बंध में फैली सामाजिक कुरीतियों के साथ-साथ रोग के प्रति सजगता एवम निदान के बारे में अपने विचार साझा किए गए।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल सचिव सनातन अग्रवाल सुशील शर्मा कमल पुरसवानी शरद पांडेय राजीव गर्ग गोपाल धूत मुकेश केसरवानी रोट्रेक्ट अध्यक्ष अर्पित बड़ेरिया सहित जिले चिकित्सालय के.आर.बी शर्मा, रमाकांत सोनी शिवम शुक्ल एवं डॉ प्रदीप उपस्थित रहे।