Monday , May 27 2024
Breaking News

Satna: जुलाई में पहली बार झमाझम बारिश,  गर्मी से लोगों को मिली थोड़ी राहत

 

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मानसून आने के एक माह बाद भी सतना और पूरा विंध्य में बारिश कमी झेल रहा था और उमस व गर्मी से हर इंसान और जंगली जानवर परेशान थे। एक ओर आसमान में बादल छाकर बूंदाबांदी कर रवाना हो जाते थे वहीं दूसरी ओर बारिश के लिए लोग लगातार आस लगा रहे थे लेकिन जुलाई माह में बारिश का इंतजार रविवार को समाप्त हो गया। शहर सहित जिले में रविवार को जुलाई माह में पहली बार झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से जहां सूख रहे खेत खलिहानों को पानी मिला वहीं गर्मी और तेज उमस से भी लोगों को राहत मिली। दोपहर बाद शुरू हुई झमाझम बारिश से जहां शहर तरबतर हो गया वहीं बच्चों ने भी झमाझम बरसात का खूब मजा लिया। शहर के कई इलाकों में बच्चे और युवक बरसाती पानी में झूमते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दो इंच बारिश दर्ज की गई।

लगातार बढ़ रहा था पारा 
जिले में बारिश नहीं होने से दिन और रात का तापमान लगातार बढ़ रहा था। लोग जहां बारिश की आस लगाए हुए थे वहीं कई मंदिरों और मठों में भगवान से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थनाएं हो रही थी जिसके बाद रविवार को झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। इसके पूर्व स्थिति यह थी कि जून में अच्छी बारिश के बाद जुलाई माह पूरा सूखा बीत रहा था। कहीं-कहीं बूंदाबांदी के अलावा तेज बारिश के आसार नहीं दिख रहे थे। बीते एक जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर ही बना हुआ था जो कि 38 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक जा रहा था। लोगों को लग रहा था यही स्थिति रही तो पारा 40 डिग्री के ऊपर नौ तपा की भांति जा सकता है। लेकिन बारिश होने के बाद दिन का तापमान तीन डिग्री नीचे आ गया जिससे लोगों को राहत मिली।

About rishi pandit

Check Also

Satna: सायबर क्राइम की घटनाओं को लेकर राज्य सायबर पुलिस द्वारा एडवायजरी जारी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सायबर क्राइम से संबंधित घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आम नागरिकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *