उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ थाना कोतवाली पुलिस ने किसी बड़ी लूट अथवा डकैती की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे चार बदमाशों को धर दबोचा है। हालांकि गिरोह का मास्टर माइंड अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया है कि पुलिस को मुखबिर द्वारा पिपरिया कालरी के पास कुछ लोगों के घातक हथियारों के साथ मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया गया।
बताया गया है कि पुलिस के अचानक पहुचने से बदमाश सन्ना रह गए और उनमे अफरा तफरी मच गई। गिरफ्तार किए गए आरोपितों मे अजीत पिता सुभाष शर्मा, मोइन पिता मो.गुलाम, घनश्याम पिता सत्तू बैगा और शाहिद पिता शेख शहाबुद्दीन शामिल हैं। ये सभी उमरिया के रहने वाले हैं। इनमे मुख्य आरोपित राकेश बर्मन फरार बताया गया है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
तीन तलवार और ग्राइंडिंग मशीन बरामद
पकड़े गए बदमाश किसके यहां लूट करने की तैयारी मे जुटे थे, इसका अभी खुलासा होना बाकी है। बदमाशों के मंसूबे कितने खतरनाक थे, यह उनके कब्जे से बरामद घातक हथियारों से पता चलता है। टीआई सुंदरेश मरावी ने बताया कि आरोपित तीन बड़ी-बड़ी तलवारों, एक ग्राइंडिंग मशीन, लोहे की सरिया तथा लाठी डंडों से लैस थे। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों में से कम से कम दो पर छोटी-मोटी चोरियों के मामले दर्ज हैं। जबकि बाकी की पृष्ठभूमि भी अपराध से जुड़ी हुई है।