Thursday , January 16 2025
Breaking News

Umaria: डकैती की योजना बनाते दबोचे गए चार बदमाश, एक फरार

 

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ थाना कोतवाली पुलिस ने किसी बड़ी लूट अथवा डकैती की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे चार बदमाशों को धर दबोचा है। हालांकि गिरोह का मास्टर माइंड अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया है कि पुलिस को मुखबिर द्वारा पिपरिया कालरी के पास कुछ लोगों के घातक हथियारों के साथ मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया गया।

बताया गया है कि पुलिस के अचानक पहुचने से बदमाश सन्ना रह गए और उनमे अफरा तफरी मच गई। गिरफ्तार किए गए आरोपितों मे अजीत पिता सुभाष शर्मा, मोइन पिता मो.गुलाम, घनश्याम पिता सत्तू बैगा और शाहिद पिता शेख शहाबुद्दीन शामिल हैं। ये सभी उमरिया के रहने वाले हैं। इनमे मुख्य आरोपित राकेश बर्मन फरार बताया गया है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

तीन तलवार और ग्राइंडिंग मशीन बरामद

पकड़े गए बदमाश किसके यहां लूट करने की तैयारी मे जुटे थे, इसका अभी खुलासा होना बाकी है। बदमाशों के मंसूबे कितने खतरनाक थे, यह उनके कब्जे से बरामद घातक हथियारों से पता चलता है। टीआई सुंदरेश मरावी ने बताया कि आरोपित तीन बड़ी-बड़ी तलवारों, एक ग्राइंडिंग मशीन, लोहे की सरिया तथा लाठी डंडों से लैस थे। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों में से कम से कम दो पर छोटी-मोटी चोरियों के मामले दर्ज हैं। जबकि बाकी की पृष्ठभूमि भी अपराध से जुड़ी हुई है।

लगातार बढ़े अपराध
संभवतः यह पहला मौका होगा जब स्थानीय के बदमाशों का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जो कि बेहद चिंता और चिन्तन का विषय है। वैसे भी पिछले कुछ महीनों से पूरे जिले मे अपराधिक घटनजाएं तेजी से बढ़ी हैं। जानकारों के मुताबिक इसके पीछे बेरोजगारी और बेकारी सबसे बड़ा कारण है। क्षेत्र में कम होते नौकरियों के अवसर और बढ़ती महंगाई लोगों को आर्थिक अवनति की ओर धकेल रही है। दूसरी ओर महंगे मोबाईल, पहनावे का शौक और स्टाइलिश बाइक जैसी विलासिता की चीजें युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इन्ही जरूरतों को पूरा करने के लिए कई नौजवान तेजी से अपराध की ओर उन्मुख हो रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *