Monday , May 20 2024
Breaking News

Satna: सतना शहर में शनिवार को 21 केन्द्रों में किया जायेगा कोविड वैक्सीनेशन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को सतना शहर में 21 टीकाकरण केन्द्रों में कोविड वैक्सीनेशन के लिये विशेष कैम्पेन चलाया जायेगा। इनमें जिला अस्पताल सतना, पीएचसी धवारी, पीएचसी हनुमान नगर, शासकीय विद्यालय बजरहा टोला, रामाकृष्णा कॉलेज, शास. विद्यालय पतेरी, संजीवनी क्लीनिक उतैली, शास. उत्कृष्ट विद्यालय व्यंकट क्र.-2, शास. विद्यालय टिकुरिया टोला, शास. कन्या विद्यालय सिंधी कैंप, शास. विद्यालय उमरी केन्द्र क्र.-9, शास. विद्यालय कामता टोला, शास. विद्यालय बगहा, शास. माध्यमिक विद्यालय खूथी, शास. कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल धवारी, सामुदायिक भवन कृपालपुर वार्ड नं-16, शास. कन्या कॉलेज सतना, एकेएस यूनिवर्सिटी शेरगंज, मंगलम भवन हनुमान नगर, रेल्वे सतना एवं लाइफ केयर हॉस्पिटल नजीराबाद शामिल हैं।

अभ्यर्थियों को अपनी कोविड संक्रमण संबंधी जानकारी परीक्षा के 7 दिवस पूर्व कंट्रोल रूम में दर्ज कराने के निर्देश

लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा 25 जुलाई 2021 को राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2020 आयोजित की जा रही है। सतना जिले में परीक्षा के लिये 21 केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें कोविड अभ्यर्थियों के लिये विशेष परीक्षा केन्द्र भी बनाया गया।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले अथ्यर्थियों के लिये निर्देश जारी किये गये हैं कि कोविड संक्रमित अभ्यर्थी अपनी कोविड संक्रमण संबंधी सूचना परीक्षा दिनांक के 7 दिवस पूर्व कलेक्ट्रट कार्यालय के कक्ष क्रमांक एफ-17 में बनाये गये कंट्रोल रूम में आयोग द्वारा जारी (स्व-प्रमाणीकरण घोषणा पत्र) निर्धारित प्रारूप में अनिल कुमार रजक मो.नं. 9301160574 को दर्ज करवा सकते हैं। जिससे कोविड अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था कोविड केन्द्र में की जा सके।

जिला योजना समिति की बैठक 17 जुलाई को

जिला योजना समिति की बैठक प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में 17 जुलाई 2021 को अपरान्ह 3 बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सतना में आयोजित की जायेगी। बैठक में खाद्य विभाग की समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा एवं अन्य विषयों की समीक्षा अध्यक्ष महोदय की अनुमति से की जायेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *