Trailer release of kirti kharbanda and vikrant frlm 14 phere: digi desk/BHN/ बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा की फिल्म 14 फेरे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 23 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म G5 पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, जो काफी धमाकेदार और कॉमेडी से भरपूर है। ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें ड्रामा, रोमांस, ट्विस्ट और मनोरंजन देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर कहीं आपको हंसाता है, तो कहीं इमोशनल भी करता है।
फिल्म में विक्रांत मैसी बिहार के संजय लाल सिंह के किरदार में नजर आएंगे तो, कृति खरबंदा जयपुर की अदिती के किरदार में दिखेंगी। दोनों की लव स्टोरी आपको हंसाने के साथ थोड़ा इमोशनल भी करेगी। फिल्म में गौहर खान, जमील खान, यामिनी, विनीत कुमार और गोविंद पांडे भी अहम भूमिका में हैं।
14 फेरे में क्या है खास
फिल्म की एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने कहा कि, “स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान मैंने कई तरह की भावनाओं को महसूस किया, मैं अदिति और संजय में इतना खो गई कि यह जानने के लिए इंतजार ही नहीं कर सकती थी कि आगे क्या होगा। यह फिल्म लोगों का खूब मनोरंजन करेगी, यह सिर्फ एक और शादी की फिल्म नहीं है। मैं दर्शकों का ’14 फेरे’ देखना का इंतजार नहीं कर सकती। यह परफेक्ट नाच, गाना और 2x ड्रामा का मिश्रण है।” वहीं फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी के अनुसार इसमें एक भारतीय शादी के तत्व- इमोशंस, ड्रामा, रोमांस, सॉन्ग, डांस, कॉमेडी, फैमिली वैल्यू और इसके साथ- प्यार में पागल एक कपल शामिल है। यही चीजें इस फिल्म को खास बनाती हैं।
मजेदार पारिवारिक फिल्म है 14 फेरे
फिल्म के निर्देशक देवांशु सिंह ने कहा “यह एक मज़ेदार पारिवारिक फ़िल्म है जहां आप देखेंगे कि बॉन्डिंग और भावनात्मक मूल्य बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह फिल्म परिवार और शादी के इंस्टीट्यूश का जश्न मनाती है लेकिन कुछ बुनियादी खामियों पर उचित तरीके से सवाल उठाती है। हम परंपराओं और रीति-रिवाजों का मजाक बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। वास्तव में, आप इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं और मुझे यकीन है कि आप एक अच्छा समय बिताएंगे। ट्रेलर सिर्फ शुरुआत है, फिल्म देखने के बाद ही आप अप्रत्याशित ट्विस्ट और टर्न देख पाएंगे।”