Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित करने के संबंध में निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ संचालक एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने कोविड-19 टीकाकरण के 12 और 14 जुलाई के संबंध में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी और जिला टीकाकरण अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। जिन जिलों के पास 12 जुलाई को वैक्सीन शेष रहेगी, वह तदनुसार सत्र आयोजित करें। अन्य जिले गर्भवती माताओं के कोविड टीकाकरण हेतु भारत शासन से प्राप्त आपरेशनल गाईडलाइन का प्रशिक्षण 12 और 14 जुलाई के बीच आयोजित करें। बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीई, सीडीपीओ, आईसीडीएस को प्रशिक्षण दिया जाये। कोल्ड चेन उपकरणों और वैक्सीन वाहन का मेंटेनेंस का कार्य भी किया जाये। एनएचएम संचालक ने बताया कि 13 जुलाई 2021 को नियमित टीकाकरण के सत्र आयोजित होंगे।

हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी हो सकते है परीक्षा में शामिल

माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी (व्यवसायिक) वर्ष 2021 के परीक्षा परिणमों की घोषणा के उपरांत अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 अगस्त से 10 अगस्त तक ऑनलाईन पंजीयन कराये।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 सितम्बर से 25 सितम्बर के मध्य हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी (व्यवसायिक) की विशेष परीक्षाओं का आयोजन मण्डल द्वारा निधारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी 1 अगस्त से 10 अगस्त तक परीक्षा के लिए ऑनलाईन पंजीयन करा सकते है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *