Sunday , July 6 2025
Breaking News

Satna: ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्राम खरमसेड़ा में नवनिर्मित भवनों का किया लोकार्पण

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन प्रवास के दौरान रविवार को विकासखंड अमरपाटन की ग्राम पंचायत खरमसेड़ा में नव-निर्मित पंचायत भवन (लागत 14 लाख 48 हजार), आंगनवाड़ी भवन (लागत 7 लाख 80 हजार), शासकीय प्राथमिक शाला भवन (लागत 10 लाख रूपये) एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निर्मित लोकार्पण किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने आजीविका प्रोडक्ट केंद्र का भी निरीक्षण किया और आजीविका समूह की सदस्यों द्वारा निर्मित उत्पादों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। इस मौके पर जनपद पंचायत अमरपाटन की प्रधान तारा पटेल, सीईओ जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण, एसडीएम केके पाण्डेय, जिला परियोजना अधिकारी आजीविका प्रमोद शुक्ला, सीईओ जनपद पंचायत, सरपंच जमुनीबाई कोल, उप सरपंच रामलखन पटेल, विजय पटेल, वार्ड सदस्य, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आजीविका समूह की बहनें, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

छात्रावास योजना एवं कल्याणकारी संस्था को माह जुलाई का खाद्यान्न आवंटित 

जिले में संचालित कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास के अंतःवासियों को माह जुलाई 2021 का खाद्यान्न (गेहूँ एवं चावल) आवंटित किया गया है। आवंटन केवल विभाग द्वारा स्वीकृत संस्थाओं की उचित मूल्य दुकानों से मैप की हुई जिले की 109 संस्थाओं के 5633 अंतःवासियों को दुकानवार एवं संस्थावार जारी किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्यान्न आवंटन (गेहूँ, चावल) जिले की संस्था एवं छात्रावासो में रह रहे अंतःवासियों को 15 किलोग्राम (गेहूँ 12 किग्रा. एवं चावल 3 किग्रा.) प्रति सदस्य के मान से जारी आवंटन दुकानवार, संस्थावार पोर्टल पर वेलफेयर अन्तर्गत पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध है। खाद्यान्न आवंटन के लिये निर्देश दिये गये हैं कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अंतःवासियों को एक रूपये प्रति किलोग्राम एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को बीपीएल दर पर गेहूं एवं चावल का वितरण किया जाये। सभी प्रबंधक एवं विक्रेता पीओएस मशीन के माध्यम से आवंटित खाद्यान्न का वितरण करेंगे।

दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत खाद्यान्न आवंटित


दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना अंतर्गत शासन के हिसाब से 125 ग्राम गेहूं एवं 150 ग्राम चावल प्रति व्यक्ति के मान से माह जुलाई 2021 के लिये जिले में संचालित दीनदयाल रसोई की 5 कार्यरत संस्थाओं को खाद्यान्न (50 क्वि. गेहूं, 33 क्वि. चावल) का आवंटन जारी किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि योजनांतर्गत गेहूँ एवं चावल का प्रदाय रूपये 1 रूपए प्रति किग्रा. की दर से किया जायेगा। प्रदाय किये जाने वाले गेहूँ एवं चावल के गुणवत्ता की जांच उपरांत एफ.ए.क्यू. गुणवत्ता का ही खाद्यान्न प्रदाय किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *