WhatsApp Update: digi desk/BHN/ इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन WhatsApp समय-समय अपने यूजर्स को सुविधाएं देने के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करते ही रहता है। एप्प के माध्यम से जब हम किसी को कोई फोटो या फिर वीडियो भेजते हैं या प्राप्त करते हैं तो जिस क्वालिटी में वीडियो या फोटो को भेजा जाता है तो वह उस क्वालिटी में न पहुंचकर वो अपने आप कम्प्रेस हो जाती है जिससे कंटेंट की क्वालिटी खराब हो जाती है। इसी बात का ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप्प अपनी इस सुविधा में भी सुधार करने जा रहा है। इसके माध्यम से कंपनी उपयोगकर्ता द्वारा मीडिया फाइल भेजते समय उसे यह सुविधा देने पर विचार कर रही है कि वह अपने कंटेंट की क्वालिटी खुद ही डिसाइड कर सकता है कि उसे किस क्वालिटी में कमेंट भेजना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपने उपयोगकर्ताओं को तीन प्रारूपों में फोटो भेजने की अनुमति देने पर विचार कर रही है जो इस प्रकार रहेगी- “Auto,” “Best quality,” “Data saver। कंपनी द्वारा लॉन्च की जा रही इस सुविधा से पता चलता है कि ‘‘डेटा सेवर’’ प्रारूप आपके इंटरनेट पैक से बहुत ही कम मात्रा में डेटा खर्च करेगा और फोटो को बहुत अधिक कम्प्रेस करके भेजेगा। वहीं अगर ‘‘बेस्ट क्वालिटी’’ के प्रारूप की बात करें तो इस विकल्प से आपका इंटरनेट डेटा ज्यादा मात्रा में खर्च होगा। लेकिन इससे आपकी फोटो की गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ रहेगी। इस तरह से उपयोगकर्ता यह तय कर पाएंगे कि उन्हे किस क्वालिटी में अपनी फाइल को आगे भेजना है।
जानकारी के लिए आपको बतादें कि वर्तमान समय में आम उपयोगकर्ताओं के लिए व्हाट्सएप द्वारा निर्धारित डिफाॅल्ट कंप्रेस को बदलना बहुत मुश्किल है। क्योंकि ऐसा करने से मीडिया फाइल का एक्सटेंशन बदल जाता है। दूसरे शब्दों में हम इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर हम ऐसा करते हैं तो वे कम्प्रेस्ड मीडिया को वीडियो या फोटो के मूल रूप के बजाय उसे किसी भी दूसरी फाइल में भेज देता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फेसबुक के स्वामित्व वाला एप्लिकेशन पहले केवल एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए फीचर पेश करेगा और फिर बाद में आईफोन यूजर्स के लिए भी यही फीचर्स लाएगा।