Sunday , May 26 2024
Breaking News

Satna: सतना जिले में 11 जगहों में नगदी व जेवर लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा,18 लाख का माल बरामद

आइजी रीवा उमेश जोगा ने शुक्रवार को किया खुलासा

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शुक्रवार को सतना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को धर दबोचा जिसने जिले के अलग-अलग इलाकों में 11 स्थानों में 23 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 18 लाख रुपए का माल बरामद किया है।जिले में लगातार बढ़ रही चोरियां और नकबजनी के मामलों से परेशान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ऐसे गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा है जिन्होंने जिले के 11 थाना क्षेत्रों में 23 जगह वारदातें की। इनके कब्जे से चोरी के वाहन, सोना चांदी, नकदी सहित 18 लाख का माल बरामद किया गया है। जिसका खुलासा आइजी रीवा उमेश जोगा ने शुक्रवार को किया।

दरअसल रीवा जोन में विगत दिनों हुई नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कुशवाह द्वारा वाहन चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए प्रभावी टीम लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह के निर्देशन में थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा चोरियों के खुलासे व चोरी के माल सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में कड़ी मेहनत के सफलता हासिल की गई है। मुखबिरों की सूचनाओं को इकट्ठा कर अपराधियों को पकड़ा गया जिसमें गिरफ्तार आरोपियों में शिवेंद्र गोड उर्फ सूरज पिता कन्हैया उम्र 35 वर्ष निवासी रुझौही, संजीव उर्फ बल्लू पिता छोटेलाल गोड उम्र 22 वर्ष निवासी धौसडा, लव कुश पिता लल्लू गोड उम्र 22 वर्ष निवासी बाउडरा थाना गड़ जिला रीवा, विकास पिता रामप्यारे उम्र 22 वर्ष निवासी दोगहा थाना सिमरिया रीवा, शिवशंकर सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी रामगड़ थाना ताला शामिल हैं।

23 चोरियों में 18 लाख का माल बरामद, पांच गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों से कुल 23 प्रकरण में 240.294 ग्राम सोना कीमती 11 लाख 66 हजार के एवं 8 किलो 752 ग्राम चांदी के जेवरात कीमती 6 लाख 12 हजार रुपये, खुल कीमती 17 लाख 79 हजार, 4 आरोपियों व एक सोनी से बरामद, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, सेंध बनाने का औजार, दो टार्च सहित 18 लाख का माल जब्त किया गया है।

गिरोह को पकड़ने में इनकी मेहनत रंग लाई

शातिर बदमाशों को धर दबोचने में सीएससी विजय प्रताप सिंह परिहार,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री किरण किरो ,एसडीओपी मैहर श्रीमती हिमाली सोनी,थाना प्रभारी कोलगवा देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान,कार्यवाहक निरीक्षक भूपेंद्र मणि पांडे,थाना प्रभारी ताला,थाना प्रभारी रामपुर ओशो गुप्ता,थाना प्रभारी कोटर,थाना प्रभारी अमरपाटन,थाना प्रभारी सभापुर,थाना प्रभारी सिविल लाइन,थाना प्रभारी बदेरा,थाना प्रभारी नादन,थाना प्रभारी नयागांव,प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह प्रधान आरक्षक वाजिद खान आरक्षक कमलाकर सिंह आरक्षक शुभम सिंह आरक्षक शिवम शुक्ला,प्रधान आरक्षक आरके कुशवाहा,प्र आरक्षक रघुनाथ बागरी,आरक्षक अभिनय शर्मा, आरक्षक प्रतीक आरक्षक प्रवीण तिवारी,आर जय प्रकाश तथा विशेष योगदान साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत सिंह,सहायक उपनिरीक्षक दीपेश कुमार,प्रधान आरक्षक आर के पटेल,आरक्षक संदीप सिंह परिहार का रहा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: पूरी सावधानी और पारदर्शिता के साथ मतगणना का कार्य संपन्न करें

कलेक्टर ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *