Teslas cyber truck: digi desk/BHN/ टेस्ला के साइबरट्रक को लेकर लंबे समय से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अब कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इन कयासों पर विराम लगाते हुए इस ट्रक की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया है कि टेस्ला साइबरट्रक 4-व्हील डायरेक्शनल स्टीयरिंग से लैस होगा। इसमें हमर ईवी के क्रैब मोड के समान एक फीचर होगा। मस्क इस ट्रक का उत्पादन शुरू करने से पहले इसमें कुछ बदलाव करके इसे और बेहतर बनाना चाहते हैं। इलेक्ट्रेक के अनुसार टेस्ला के सीईओ ने पुष्टि की है कि टेस्ला साइबरट्रक में 4-व्हील स्टीयरिंग होंगे। मस्क ने कहा, “हम रियर-व्हील स्टीयरिंग जोड़ रहे हैं, जिसके बाद ये हाई एबिलटी के साथ युद्धाभ्यास भी कर सकेगा।”
साइबर ट्रक में होंगे शानदार फीचर
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा “आमतौर पर शुक्रवार की दोपहर टेस्ला डिजाइन स्टूडियो के लिए होती है। साइबर ट्रक वैसा ही होगा जैसा हमने दिखाया था। हम रियर व्हील स्टीयरिंग को जोड़ रहे हैं जिससे यह बेहतर परफॉर्मेंस दे सके। इसके अलावा और भी कई बेहतरीन फीचर्स इस ट्रक में आने वाले हैं।” उन्होंने आगे यह भी बताया कि ट्रक का डिजाइन इस तरीके से बनाया गया है कि वो आसानी से हवा को काट सके। वहीं इसका आकार भी छोटा करने की कोशिश की जा रही थी, पर पिछले साल मई के महीने में उन्होंने ट्रक को छोटे डिजाइन की समीक्षा के बाद उसे रद्द कर दिया था।
स्पोर्ट्स कार से बेहतर परफॉर्मेंस देगा साइबर ट्रक
टेस्ला का दावा है कि साइबर ट्रक एक ट्रक के मुकाबले कहीं ज्यादा उपयोगी होगा। यह एक स्पोर्ट्स कार से भी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगा। कंपनी इस साइबरट्रक के साथ ऑल इलेक्ट्रिक डिजाइन और एक नए क्लास स्पीड और वर्सैटैलिटी में पहुंचना चाहती है। इस ट्रक में बहुत ही बेहतर ट्रैक्शन कंट्रोल और टॉर्क मिलता है। मात्र 2.9 सेकेंड में यह ट्रक 0-60 mph की स्पीड पकड़ सकता है और एक बार में 500 मील का रेंज दे सकता है।
दूसरी तिमाही में कंपनी ने बनाई 206,421 यूनिट्स
अपने नतीजों का ऐलान करते हुए कंपनी ने बताया कि उसने 2021 की दूसरी तिमाही में 200,000 से अधिक वाहनों का उत्पादन किया और उन्हें ग्राहकों तक पहुंचाया है। कंपनी ने कुल 206,421 यूनिट्स का उत्पादन किया और 201,250 यूनिट्स की डिलीवरी की है। मस्क ने पिछले हफ्ते ही अपने कर्मचारियों से कहा था कि टेस्ला अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन उन्हें तिमाही के अंत में पूरी ताकत लगाने की जरूरत है।