सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शनिवार को अपने निवास स्थान पर से विकासखंड अमरपाटन क्षेत्र के ग्राम बड़वार की आदर्श मानस मंडली को हारमोनियम, ढोलक सहित संगीत सामग्री वितरित की। साथ ही ग्राम आनन्दगढ के युवाओं को क्रिकेट किट भी वितरित की। जिससे खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर सकें। इस मौके पर जनप्रतिनिधि विजय पटेल, संगीत मंडली के सदस्य एवं युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
बालक, बालिका आवासीय छात्रावास का नाम अब नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर होगा
प्रदेश के सभी बालक एवं बालिका आवासीय छात्रावास अब नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय बालक/बालिका छात्रावास के नाम से जाने जायेगे। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, नई दिल्ली की वार्षिक कार्ययच्जना 2021-22 की पीएबी बैठक में सैद्धांतिक सहमति अनुसार यह निर्णय लिया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर्स को सत्र 2021-22 से जिले में स्थित बालक एवं बालिका छात्रावास को नेताजी सुभाष चन्द्र बच्स आवासीय बालक,बालिका छात्रावास के नाम से नाम पट्टिका अंकित कराने और भविष्य में इसी नाम से पत्राचार करने संबंधी निर्देश जारी किए हैं।