Sunday , April 28 2024
Breaking News

सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया जुलाई से शुरू करेगी बच्‍चों पर वैक्‍सीन का ट्रायल

Serum institute of india will start vaccine trial on children from july: digi desk/BHN/ वैक्सीन उत्पादक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआइआइ) अगले महीने से बच्चों पर कोरोना वैक्सीन कोवावैक्स का ट्रायल शुरू करेगी। पुणे स्थित कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर कहा था कि कोवावैक्स के पहले बैच का उत्पादन शुरू हो गया है। कंपनी के मुताबिक देश के 10 केंद्रों पर अगले महीने से इसका परीक्षण शुरू होगा। इन केंद्रों में पुणे स्थित भारती हास्पिटल भी शामिल है। 12-17 वर्ष और 2-11 वर्ष आयुवर्ग के 420-420 बच्चों पर परीक्षण किया जाएगा। 920 बच्चों पर वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण किया जाएगा। पूनावाला के मुताबिक पहले 12-17 आयुवर्ग के बच्चों पर ट्रायल शुरू किया जाएगा। उसके बाद दो-11 आयुवर्ग के बच्चों पर ट्रायल किया जाएगा। इसमें बच्चों में वैक्सीन की सुरक्षा और प्रतिरक्षा का आकलन किया जाएगा। पूनावाला के मुताबिक भारत के दवा महानियंत्रक यानी डीसीजीआइ से अनुमति मिलने के बाद कंपनी अगले महीने से इसका परीक्षण शुरू करने की योजना तैयार की है।

About rishi pandit

Check Also

इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक

नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *