Saturday , May 11 2024
Breaking News

Satna: तीन घनिष्ठ मित्रों ने एक साथ लगवाया कोविड का टीका

“खुशियों की दास्तां”

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में टीकाकरण महा-अभियान अनवरत जारी है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के सभी टीकाकरण केन्द्रों में बड़ी संख्या में लक्षित आयुवर्ग के लोग टीका लगवा रहे हैं। शनिवार को शासकीय माध्यमिक शाला खूंथी स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर तीन घनिष्ठ मित्र उतैली निवासी नीरज सिंह, सेमरिया चौक में रहने वाले प्रभात सिंह तथा नागौद निवासी संजीव द्विवेदी ने एक साथ कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। प्रभात सिंह ने बताया कि हम तीनों दोस्त मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस कंपनी में काम करते हैं। जबसे 18+ से अधिक आयुवर्ग के लोंगो का वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ, तभी हमने संकल्प लिया था कि तीनों दोस्त एक साथ टीकाकरण करायेंगे। ऑफिस के कार्यों की व्यवस्तता के कारण टीका लगवाने में हमे देर हुई, लेकिन हमने संकल्प नहीं तोड़ा। शनिवार की सुबह टीकाकरण केन्द्र खुलते ही हम तीनों मित्रों ने एक साथ टीका लगवाया और अपना संकल्प पूरा किया। तीनों मित्रों ने लोंगो से आग्रह करते हुये कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। इसलिये किसी के बहकावे में आयें बिना कोविड का टीका अवश्य लगवायें।

कोविड का टीका लगवा कर खुद और परिवार को कोरोना महामारी से बचाएं


सतना नगर अंतर्गत जवाहर नगर खूंथी निवासी 62 वर्षीय मयसर जहान ने कोविड का पहला आज शासकीय माध्यमिक शाला खूंथी में टीका लगवा लिया है। उन्होंने लोंगो से अपील करते हुये कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड का टीका लगवाना जरूरी है। मयसर ने बताया कि आज सारे काम छोड़कर उन्होने घर वालों के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोविड का टीका लगवा लिया है। उनका कहना है कि जान है, तो जहान है। पहले इस महामारी से बचना जरूरी है। उन्होंने बताया कि टीके से कोई परेशानी या खतरा नहीं है। सब लोग टीका अवश्य लगवायें और खुद का एवं परिवार का जीवन सुरक्षित करें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *