15 से ज्यादा यात्रियों को आई मामूली चोट
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है। शुक्रवार को एक और सड़क हादसा हो गया लेकिन गनीमत रही की किसी की मौत नहीं हुई वरना यह सड़क हादसा भयावह हो सकता था। दरअसल मैहर-सतना के बीच जीतनगर में बारात लेकर वापस जा रही एक बस पिकअप वाहन से टकरा गई। हादसे में 15 से ज्यादा यात्रियों को मामूली चोट आई लेकिन किसी की जान नहीं गई और बड़ा हादसा टल गया।
यह बरात खुखररा थाना उचेहरा से सैलरा बारात ले कर वापस आ रही थी तभी अचानक पिकअप वाहन से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें प्रथामिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा।