Saturday , May 11 2024
Breaking News

Satna: जिले में अब तक 23 बच्चों को मिला मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना का लाभ

कोविड महामारी में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को सरकार ने दिया सहारा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना महामारी से जिले में अपने माता-पिता को खो चुके 23 बच्चे अब बेसहारा और अनाथ नहीं रहेंगे। ऐसे बच्चों के पालन-पोषण, परवरिश और उज्जवल भविष्य बनाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत सरकार ने ली है।
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के अंतर्गत सतना जिले में कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले 23 बच्चों को 5-5 हजार रूपये की मासिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

योजना के प्रावधानों के तहत इन बच्चों को 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक प्रतिमाह 5 हजार रूपये पेंशन मिलेगी तथा इसी अवधि तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मासिक राशन निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। बाल हितग्राही द्वारा यदि शिक्षा ग्रहण की जा रही है तो स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा पूरी करने के लिए मुफ्त शिक्षा एवं आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह द्वारा जिले में अपने माता-पिता को महामारी के कारण खो चुके बच्चों का सर्वे किया और बच्चों के घर-घर जाकर समस्त आवश्यक दस्तावेज तैयार कराए। कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों में अब तक योजना अंतर्गत पात्र 23 बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है। स्वीकृत सहायता की मासिक पेंशन राशि बालक-बालिकाओं तथा उनके संरक्षक के संयुक्त बैंक खाते में जमा की जाएगी।

सतना जिले में मारुति नगर निवासी गोरेलाल त्रिपाठी के पौत्र अहम त्रिपाठी, अथर्व त्रिपाठी, अमरपाटन ब्लाक के विद्या चौरसिया, उचेहरा विकासखंड में बांधी मौहर की रश्मि सिंह, अंकिता सिंह, दीपांजलि सिंह, देवेंद्र सिंह, हिमांशु सिंह तथा श्याम नगर के शरद कुशवाहा को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत सहायता स्वीकृत की गई है।

सोहावल विकासखंड में अहिरान टोला कोठी निवासी जयश्री आर्य, तनुश्री आर्य, मनुश्री आर्य, शारदा पुरी पतेरिया कोठी की माया कुशवाहा, रावेन्द्र कुशवाहा, मैहर विकासखंड में अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक-11 मैहर की आकांक्षा वर्मा, लटागांव की पूनम सिंह गौड़, पुष्पराज सिंह गौड़ को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना में लाभान्वित किया गया है।

इसी प्रकार सतना शहर में सिद्धार्थ नगर निवासी लक्ष्मी सोनी, खुशबू सोनी, वार्ड नंबर 36 रामना टोला निवासी किशन लखेरा, पूजा लखेरा, राहुल लखेरा और रामपुर बघेलान विकासखंड में कोटर अबेर निवासी कृष्ण कुमार पयासी को 5-5 हजार रूपये की मासिक पेंशन स्वीकृत कर योजना का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना में मासिक पेंशन के अलावा सरकार की ओर से मुफ्त खाद्यान्न प्रतिमाह एवं उनकी शिक्षा-दीक्षा के लिए मुफ्त प्रबंध भी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी परिवारों के ऐसे बच्चों को लाभन्वित किये जाने का प्रावधान है, जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु 01 मार्च 2021 से 30 जून 2021 के मध्य हुई हो अथवा माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु पूर्व मे हो चुकी हो और दूसरे की मृत्यु मार्च 2021 से जून 2021 के मध्य हुई हो। ऐसा परिवार मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्वा कल्याण योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्रता नही हो तथा बाल हितग्राही के मृतक माता-पिता ऐसे शासकीय सेवक या शासकीय उपक्रम के सेवक न हो जिन्हें पुरानी पेंशन स्कीम मे पेंशन पाने की पात्रता हो।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के संबंध मे कोई जानकारी प्राप्त करना है अथवा कोई बालक या बालिका योजना की पात्रता शर्तो को पूरा करते है, तो योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, परियोजना कार्यालय बाल विकास परियोजना, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति अथवा चाइल्ड लाइन 1098 से संपर्क कर सकते है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *