Thursday , November 28 2024
Breaking News

WhatsApp Shop: अब व्हाट्सअप से कर सकेंगे ऑनलाइन शॉपिंग, Flipkart और Amazon को मिलेगी टक्कर

WhatsApp Shop Online shopping: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने मंगलवार को अपने कॉमर्शियल टूल में बदलाव करने की घोषणा की है। इसके जरिए Facebook अपने “Shops” फीचर का विस्तार कर सकेगी और Facebook Shop फीचर को जल्द ही मैसेजिंग ऐप WhatsApp से भी जोड़ दिया जाएगा, जिससे व्हाट्सअप यूजर भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे। फेसबुक की सर्विस को शुरुआत में कुछ चुनिंदा देशों में रोलआउट किया जाएगा। यूनाइटेड स्टेट के फेसबुक मार्केटप्लेस में WhatsApp Shop को उपलब्ध कराया जाएगा, इससे फिलहाल यहां के व्हाट्सअप यूजर ही ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे।

Amazon और Flipkart को मिलेगी टक्कर

Facebook अपनी सहायक कंपनी जैसे WhatsApp और Instagram के मदद से खुद को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के तौर पर स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। Facebook, WhatsApp और Instagram से सीधे शॉपिंग का विकल्प यूजर को दिया जा रहा है। Facebook के इस बिजनेस प्लान पर काम करते हुए ही Instagram के बाद WhatsApp में Shop फीचर जोड़ने का ऐलान किया है। फेसबुक के इस कदम से दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart और Amazon को बड़ा झटका लग सकता है।

Facebook Shop पर है 300 मिलियन मासिक यूजर

गौरतलब है कि Facebook चीफ एक्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी शॉपिंग विहेवियर के हिसाब से पर्सनलाइज्ड ऐप को अपनी Shop बेस्ड सर्विस में यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। आपको बता दें कि फेसबुक ने शॉप फीचर को बीते साल लांच किया था। इसकी मदद से यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से चीजों को सर्च कर सकेंगे और खरीदारी कर सकेंगे। इस सर्विस को Facebook के बाद फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के लिए रोलआउट किया गया था। कंपनी के Facebook Shop के करीब 300 मिलियन मंथली यूजर हैं और करीब 1.2 मिलियन मंथली एक्टिव शॉप हैं।

सिर्फ एक क्लिक पर खरीद पाएंगे अपने प्रोडक्ट

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक ई-कॉमर्स अब फेसबुक का भविष्य है। कंपनी ऑग्मेंटेड और वर्चुअल रिएल्टी के जरिए कंटेट क्रिएटर्स को फेसबुक प्लेटफॉर्म से कमाई करने का मौका दे रही है। साथ ही Facebook जल्द एक नया टूल लांच करने जा रही है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड होगा। इसे विजुअल सर्च के नाम से जाना जाएगा। विजुअल सर्च यूजर्स को शॉपिंग में काफी सहायता करेगा और इसेस यूजर्स इंस्टाग्राम पर किसी भी आइटम पर क्लिक करके शॉपिंग कर पाएंगे। साथ ही फोन के कैमरे की मदद से भी प्रोडक्ट को सर्च करके खरीदने की सुविधा दी जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *