Monday , May 20 2024
Breaking News

Damoh: निजी स्कूल संचालकों ने द्वारा भैंस के आगे बीन बजाकर सौंपा ज्ञापन

दमोह/हटा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अशासकीय शिक्षण संस्था संगठन द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम गगन बिसेन को सौपने से पहले निजी स्कूल संचालकों ने भैंस के आगे बीन बजाकर राज्य शासन से नियम शर्तों सहित स्कूल खोलने की मांग की।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि संक्रमण से समध्यप्रदेश शासन को केंद्र से मांग कर विद्यार्थियों के टीकाकरण की व्यवस्था करवा कर, टीकाकरण उपरांत पालकों की सहमति से छात्रों को विद्यालय में शिक्षण हेतु बुलाया जाए। साथ ही विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ कर्मियों को टीकाकरण शीघ्र कराया जाए। जिससे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में भय नहीं रहे। शासन को स्पष्ट निर्देश जारी करना चाहिए जिसमें कक्षा नर्सरी/पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थी जहां-जहां अध्ययनरत है, वर्तमान में वह इस सत्र में वहीं रहे सिर्फ पूर्ण शुल्क जमा उपरांत स्थानांतरण के प्रकरणों को छोड़कर किसी अन्य विद्यालय में प्रवेश न दिया जावें एवं मैपिंग न की जावें। अशासकीय विद्यालयों द्वारा उनकी परिस्थितियों अनुसार वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था, आनलाइन, ह्वाट्सएप्प एप, मोहल्ला कक्षाएं, प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण एवं अन्य से शिक्षण की अनुमति दी जाएं।

इसके साथ ही सत्र 2020-21 एवं पूर्ववर्ती वर्षों की शेष शुल्क प्रतिपूर्ति समस्त जिलों में राशि जारी करवा कर त्वरित एवं पूर्ण रूप से की जाएं। पूर्व से संचालित विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण हेतु, 05 वर्ष की मान्यता, मात्र आवेदन के आधार पर पूर्ववत परिस्थितियों के आधार पर प्रदान की जावें, जिससे की उन्हें कोरोना संक्रमण काल में राहत मिल सकें। ज्ञापन सौपने वालों में भगवान दास पटेल, सुशील सेलट, आरपी मनहार, अनिल सडैया, प्रवण राजेंद्र पाठक,रीतेश खरे, आलोक जैन, सुनील अवस्थी, रामाधार उरमलिया आदि की उपस्थित रही।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट में बड़ी टनल में 200 मीटर हिस्से में खोदाई होना बाकी, जून में होगा पूरा

इंदौर इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट में पीथमपुर के पास बन रही बड़ी टनल में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *