BMW S 1000R launch in india: digi desk/BHN/ जर्मनी की लक्जरी वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक BMW S 1000R पेश की। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.9 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू समूह ने बयान में कहा कि दूसरी पीढ़ी की इस बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर को पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आयात किया जाएगा। इस मॉडल की बुकिंग मंगलवार से ही बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया डीलरशिप पर शुरू हो गई है।
इंजन और परफॉर्मेन्स
नई बाइक मौजूदा मॉडल के मुकाबले वजन में 6.5 किलो ज्यादा हल्की है। इस मोटरसाइकिल में नया वॉटर कूल्ड 4-सिलेंडर इन-लाइन इंजन लगा है और यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 3.2 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसकी अधिकतम गति सीमा 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह 11,000 पीपीएम पर 121 किलोवाट (165 एचपी) पॉवर उत्पन्न करता है। इसमें 114 Nm का अधिकतम टॉर्क है 9250 rpm पर उपलब्ध है।
फीचर्स
- बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर तीन संस्करणों स्टैंडर्ड (17.9 लाख रुपये), प्रो (19.75 लाख रुपये) और प्रो एम स्पोर्ट (22.5 लाख रुपये) में उपलब्ध होगा।
- इसमें डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), ABS Pro, बैंकिंग एंगल ऑप्टिमाइज़ेशन और तीन राइडिंग मोड “रेन”, “रोड” और “डायनेमिक” मौजूद है।
- प्रो मॉडल में इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (MSR) और “पावर व्हील” फ़ंक्शन के साथ कॉम्बीनेशन में “इंजन ब्रेक” फंक्शन भी है।
- “राइडिंग मोड्स प्रो” ऑप्शन के रूप में डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC) अतिरिक्त रूप से आपातकालीन ब्रेकिंग के दौरान राइडर की मदद करती है।
- बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, ‘‘दूसरी पीढ़ी की पूरी तरह नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 को एक पावर-पैक्ड रोडस्टर के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।