सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सेवा भारती एवं केशव साधना समिति के संयोजन में सरस्वती विद्यालय कृष्णनगर में चल रहे केशव सेवा केंद्र वैक्सीनेशन सेंटर में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों का टीका लगवाने के लिए आने का क्रम निरंतर चल रहा है।
समिति के श्यामलाल गुप्ता श्यामू ने बताया कि सोमवार को वरिष्ठ समाजसेवी लखनलाल केशरवानी के साथ सेन समाज के राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया महापद्मनन्द एजुकेटेड एशोसिएशन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बलराम सेन, जिलाध्यक्ष रामखेलावन सेन, संभाग सचिव मोहनलाल सेन, नितिन सेन संतोष सेन, ओमी सेन, दिलीप सेन सहित प्रदीप सक्सेन, विभाष बनर्जी, निवर्तमान पार्षद नीरज शुक्ला, अरविंद यादव, आशीष मोंगिया ने दीप प्रज्वलन कर सत्र का शुभारंभ किया।
सरस्वती विद्यालय की सुव्यवस्थित निश्शुल्क टीकाकरण व्यवस्था से प्रभावित होकर अठारह से चवालीस आयु वर्ग के लोग बड़ी संख्या में यहां टीकाकरण सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। साफ स्वच्छ वृहद परिसर निरन्तर सैनिटाइज व्यवस्था सहित सुविधायुक्त वातावरण में लोगो को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है। केशव सेवा केंद्र के प्रभारी मनमोहन माहेश्वरी ने बताया कि वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियां अब दूर हो रही हैं। समाज की आशंकाओं पर विश्वास का टीका है वैक्सिनेशन अभियान। समिति ने सभी अपेक्षित लोगो से टीका लगवाने का आग्रह किया है।