रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ इंदौर से प्रयागराज जा रही राहुल बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 30 पी 2222 मैदानी स्थित बाईपास पर उस समय अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई जब चालक बस को बाईपास पर चढ़ा रहा था। उक्त दुर्घटना में बस में सवार तकरीबन 18 लोगों को इलाज के लिए एसजीएमएच स्थानीय लोगों द्वारा पहुंचाया गया था जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चोरहटा थाना प्रभारी शिव पूजा मिश्रा ने बताया घटना सोमवार की अल सुबह तकरीबन 3:00 से 4:00 के बीच हुई है ।उस समय काफी अंधेरा होने के कारण बस बाईपास के नीचे आ गई, हालांकि ज्यादा गहराई ना होने के कारण किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है।
चालक को आ गई थी झपकी
थाना प्रभारी द्वारा बताया गया है कि 3 से 4 के बीच अमूमन नींद लोगों को ज्यादा आती है । घटनास्थल पर देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे चालक को नींद आ गई। उसने अपना नियंत्रण बस के स्टेयरिंग से खो दिया और बस बाईपास के नीचे लुढ़क कर गिर गई। बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद बस संचालक द्वारा यात्रियों को दूसरी बस से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है हालांकि दूसरी बस सुबह 8:00 बजे प्रयागराज के लिए रवाना की गई है।
किसी को नहीं आई गंभीर चोट
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यात्रियों में बह गया तथा आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों के दल ने उनका चेकअप किया चेकअप करने के बाद यह बताया गया कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है जिसके बाद सब ने राहत की सांस ली है।