Sunday , October 6 2024
Breaking News

Satna:बोझ उठाने वालों को वैश्य महासम्मेलन ने बांटा राशन

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना वैश्य महासम्मेलन द्वारा बुधवार को सतना रेलवे स्टेशन पहुंचकर बोझ उठाने वाले कुली भाइयों को क्षेत्रीय मैनेजर आशीष रावलानी, स्टेशन मास्टर एसके मिश्रा, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मान सिंह, अशोक यादव, समाजसेवी मणिकांत महेश्वरी, सीडी सिंह, विनोद गर्ग, अब्दुल मतीन, सुखराम की उपस्थिति में सभी को राशन सामग्री भेंट की।

वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो महीने से यात्री ट्रेनों का आना जाना बहुत कम हो गया था। जो ट्रेन सतना आ रही थी उसमें भी यात्रियों की संख्या भी बहुत कम हो गई थी। जिसके कारण रेलवे स्टेशन में काम कर रहे कुली भाइयों के ऊपर बहुत बड़ा आर्थिक संकट आ गया था। परिवार में भोजन पानी की व्यवस्था चरमरा गई है।

स्टेशन मास्टर द्वारा जानकारी मिलने पर सहयोगियों के साथ मिलकर सभी कुली भाइयों के लिए सूखा राशन की किट बनाकर एक-एक किट राशन सामग्री वितरित की गई। इस किट में आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, चाय की पत्ती, नमक, बेसन, आचार, गरम मसाले, हल्दी,धनिया, मिर्ची,साबुन, सर्फ, बिस्किट एवं कोरोना से बचने के लिए मास्क सैनिटाइजर सहित लगभग 25 आइटम शामिल हैं। संगठन द्वारा कोरोना की इस भीषण महामारी में पिछले दो माह से गांव गांव में फीवर किट भेजने का कार्य, पुलिस प्रशासन हमारे योद्धाओं को मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड का वितरण एवं जरूरतमंदों को सूखा अनाज वितरण का काम चल रहा है। बुधवार को कुलियों को राशन सामग्री वितरण के दौरान वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष हरिओम गुप्ता, समाजसेवी मणिकांत महेश्वरी, मनोज जैन, उमेश लोहिया, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, रूपेश जैन, सचिन अग्रवाल, संभागीय मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू, युवा जिला अध्यक्ष सौभाग्य केसरी, जिला मंत्री संजय गुप्ता, बलराम गुप्ता, शिवम गुप्ता व वैश्य बंधु सहित रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 50वां उस्‍ताद अलाउद्दीन खां समारोह 8 से 10 अक्‍टूबर को मैहर में, प्रदेश व देश के लब्‍धप्रतिष्ठित कलाकार अर्पित करेंगे स्‍वरांजलि

सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग द्वारा उस्‍ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *