Monday , May 20 2024
Breaking News

Snake in Himachal: हिमाचल में पहली बार दिखा विशाल सांप, वन अधिकारी हुए सतर्क

Snake in Himachal Pradesh: digi desk/BHN/ सोशल मीडिया जहां लोगों के मनोरंजन का साधन बन गया है, तो वहीं यह किसी भी तस्वीर या वीडियो को बहुत ही कम समय में लोगों तक पहुंचा भी सकता है। और जब कोई दिलचस्प या जानकारी युक्त पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ शेयर की जाती है तो वह पोस्ट वायरल होना शुरू हो जाती है। एक ऐसी ही वीडियो में अभी सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा है और वह जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने सांप का वीडियो पोस्ट कर दिया जो अब लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले प्रवीण ठाकुर ने सैर के दौरान एक सांप को देखा जिसका उन्होनें तुरंत वीडियो बना लिया। इस सांप की प्रजाति के बारे में प्रवीण को नहीं पता था तो उसने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से इसके बारे में जानना चाहा कि वो कौन सा सांप है? सांप के बारे में उन्हें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वह एक किंग कोबरा सांप है, जिसे हिमाचल प्रदेश में पहली बार देखा गया है।

प्रवीण ने जब सांप की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो उस दौरान उन्होनें एक भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान को टैग कर दिया। उन्होनें सांप का वीडियो उस वक्त बनाया था, जब वो अपने पालतू कुत्ते के साथ घूम रहे थे और कुत्ते ने सांप को देखकर भौंकना शुरू कर दिया ताकि सभी लोग सावधान हो जाएं। सांप चट्टान में एक गहरे छेद से बाहर खिसकते हुए आगे बढ़ रहा था। तब उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह कौन सी प्रजाति का सांप है?

जब प्रवीण ने ट्वीटर प्लेटफाॅर्म पर इस सांप के वीडियो को पोस्ट किया तो अपने फ्रैंड आईएफएस अधिकारी को टैग करते हुए लिखा ‘परवीन कासवान जी, यह कौन सा सांप है? तब ही इस वीडियो ने जल्द ही सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफाॅर्म पर धूम मचा दी। यह वीडिया वन्य जीव विशेषज्ञों से लेकर वन विभाग के कर्मियों तक पहुंच गया। जब इस वीडियो को देखा गया तो पता चला कि यह सांप किंग कोबरा है जिसे इससे पहले कभी भी हिमाचल प्रदेश में नहीं देखा गया।

किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप माना जाता है, जो दक्षिण-पूर्व एशिया के बड़े हिस्से का मूल निवासी है। भारत में किंग कोबरा मुख्य रूप से पश्चिमी घाटी क्षेत्र के साथ-साथ असम, बंगाल, ओडिशा और तराई क्षेत्र में पाया जाता है।

About rishi pandit

Check Also

Lok Sabha Election 2024-लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सुबह 9 बजे तक 10.28 फीसदी मतदान

नईदिल्ली देशभर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *