Thursday , November 28 2024
Breaking News

आखिर क्या है Twitter पर Blue Tick फीचर, जानिए पाने और हटाने का नियम

twitter blue tick:digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ बहुचर्चित माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) द्वारा उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) वेरिफिकेशन को हटाना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। एक तरफ लोग जहां ट्विटर के इस फैसले को शर्मनाक बताकर निंदा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ट्विटर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन (RSS) के कई बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट से भी Blue Tick हटा दिया और इस कारण से एक बार फिर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच विवाद बढ़ने की संभावना है। जिन आरएसएस नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक फीचर हटाया गया है, उनमें कृष्ण गोपाल, सुरेश सोनी, सुरेश जोशी और अरुण कुमार आदि शामिल हैं। इस तमाम विवाद के बीच हर कोई यह भी जानना चाहता है कि आखिर ट्विटर का ब्लू टिक फीचर है क्या और इसे पाने और हटाने का नियम क्या है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

यूजर्स के ऐसे मिलता है Blue Tick

  • — ट्विटर पर Verification badge पाने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अप्लाई करना होता है। इसके लिए ट्विटर यूजर के Settings में जाकर Request Verification बटन पर Click करना होता है।
  • — Request Verification बटन पर Click करने के बाद यूजर्स को यह चुनना होता है कि आप ब्‍लू टिक की दी जाने वाली किस कैटेगरी में आते हैं।
  • — फिर यूजर्स को अपनी पहचान बताने के लिए सरकार की तरफ से दिया हुआ कोई ID कार्ड, दफ्तर से मिला हुआ ईमेल ऐड्रेस या फिर उस अधिकारिक वेबसाइट का लिंक देना होगा जो ट्विटर अकाउंट की पुष्टि करती हो।

इन नियमों का करना होगा पालन

  • — Twitter ने सरकार, कंपनी, ब्रांड्स और संगठन, न्यूज संगठन और पत्रकार, मनोरंजन, स्पोर्ट्स और गेमिंग ऐक्टिविस्ट, ऑर्गनाइजर्स और अन्‍य प्रभावशाली व्यक्ति जैसी कैटेगरी बनाई हैं। ब्‍लू टिक पाने के लिए यूजर्स को दी गई कैटेगरी में फिट होना जरूरी है।
  • — यूजर्स का अकाउंट Authentic होना चाहिए और साथ ही Active भी होना चाहिए। एक्टिव होने का तकनीकी भाषा में यह अर्थ है कि इसे हीते 6 महीनों से लगातार उपयोग कर रहे हों और बीते 1 साल में ट्विटर के नियम भंग करने के लिए बैन न किया गया हो।
  • — यदि यूजर्स का आवेदन मंजूर हुआ तो ट्विटर पर आपके नाम के आगे ब्लू टिक लग जाएगा वरना फिर 30 दिन के बाद फिर से वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करना होता है।

इन नियमों के उल्लंघन पर हटता है ब्लू टिक

  • — यदि आपका ट्विटर अकाउंट लंबे समय से एक्टिव नहीं है तो ब्लू टिक हट जाता है।
  • — ट्विटर की पॉलिसी में लिखा है कि वह नोटिस दिए बिना आपके अकाउंट से ब्लू टिक वेरिफिकेशन को हटा सकती है।
  • — यदि सरकारी पद पर रहने के दौरान अकाउंट वेरिफाई किया गया है तो पद से हटने के बाद वेरिफिकेशन को हटा दिया जाता है या हटाया जा सकता है।
  • — ट्विटर अकाउंट से बार-बार यदि नियमों का उल्लंघन होता है तो आपके अकाउंट से ब्लू टिक को हटाया जा सकता है।
  • — बार डिस्प्ले नेम, बायो और प्रोफाइल फोटो बदलकर लोगों को गुमराह करने पर भी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाता है।

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *