Lion dies of coronavirus at tamilnadu zoo 9 lions also positive: digi desk/BHN/ देश में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरी लहर के बाद तीसरी वेव की चेतावनी भी जारी हो गई है। कोविड संक्रमण को रोकने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। इस महामारी से इंसानों के साथ अब जानवरों के संक्रमित हो रहे हैं। ऐसा मामला तमिलनाडु के वंदालुर जू से सामने आया है। यहां के लोकप्रिय अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान में कोविड-19 से एक शेरनी की मौत हो गई है। इसके अलावा नौ अन्य शेर संक्रमित बताए जा रहे हैं।
वंदालुर जू ने एक बयान जारी कर बताया कि शेरनी नीला की मौत गुरुवार की शाम लगभग सवा छह बजे हुई। चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार नीला में कोविड संक्रमण के लक्षण नहीं थे। बुधवार को देखा गया कि उसकी नाक बह रही है। इसके तत्काल बाद उसका इलाज शुरू किया गया। इससे पहले 26 मई को सफारी पार्क इलाके में एनिमल हाउस-1 में रहने वाले पांच शेरों में भूख की कमी देखी गई।
इसके अलावा समय-समय पर उनको कफ भी निकल रहा था। इसके बाद चिड़ियाघर के पशु चिकित्सकों की टीम ने 11 शेरों का नमूना लेकर जांच के लिए तमिलनाडु पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय तथा राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग संस्थान, भोपाल भेजा। इनमें से नौ शेर कोरोना संक्रमित पाए गए।