छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह आसपास के गांवों में ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करता था। पुलिस दो ट्रैक्टर-ट्राली के साथ गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं इस मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही भी सामने आई है। एक किसान के घर के बाहर से 8-9 मई की दरम्यानी रात ट्रैक्टर-ट्राली चोरी हो गया था, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, जब आरोपितों से उक्त ट्रैक्टर-ट्राली बरामद हो गया तो उनके खिलाफ 25 मई को कायमी की गई है।
टीआइ धन सिंह नलवाया ने बताया कि थाना क्षेत्र के संजयनगर से 8-9 मई की दरम्यानी रात ठाकुरदीन पटेल के दरवाजे से महेन्द्रा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 35-एए- 6088 मय ट्राली के चोरी हो गया था। इस मामले के खुलासा के लिए मुखबिर सक्रिय किए गए। मुखबिरों ने बताया टीआई को बताया कि संजयनगर के चंद्रशेखर पटेल, देव सिंह राजपूत बगमऊ और उसके साथी ट्रैक्टर चोरी करते हैं। इस पर इन दोनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। कड़ी पूछताछ के दौरान इन आरोपितों ने अपने साथी बृजभान अहिरवार, अंबिका अहिरवार, जीतेन्द्र उर्फ जीतू मटका विश्वकर्मा, अंकित मिश्रा, पवन राजपूत, राजकिशोर कुशवाहा सभी निवासी बगमऊ के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चंद्रशेखर पटेल, देव के अलावा अंबिका अहिरवार, बृजभान अहिरवार, जीतेन्द्र उर्फ जीतू को भी गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से संजयनगर के ठाकुरदीन पटेल के ट्रैक्टर-ट्राली के अलावा एक अन्य स्वराज टै्रक्टर क्रमांक एमपी 16 एए-6379 और एक ट्रॉली भी जब्त की है। इस मामले में अभी अंकित मिश्रा, राजकिशोर कुशवाहा, पवन राजपूत फरार हैं।
लवकुशनगर पुलिस ने ठाकुरदीन पटेल की रिपोर्ट 25 मई को दर्ज की है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आरोपितों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला कायम किया है। गौरतलब है कि ठाकुरदीन पटेल ट्रैक्टर-ट्राली चोरी होने के बाद पुलिस थाने के चक्कर लगाता रहा, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मुखबिरों ने जब इस बात के पुख्ता सबूत दिए कि ठाकुरदीन का ट्रैक्टर उक्त आरोपितों द्वारा चोरी किया गया है इसके बाद ही थाना पुलिस ने ठाकुरदीन द्वारा करीब 15 दिन पहले दिए गए आवेदन के आधार पर रिपोर्ट 25 मई को दर्ज की गई है।