कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 11 हजार 464 व्यक्ति स्वस्थ
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में शनिवार को सतना शहरी क्षेत्र में 2287, मैहर में 273, अमरपाटन में 135, उचेहरा में 211, सोहावल में 639, मझगवां में 171, रामपुर बघेलान में 221, रामनगर में 102, नागौद में 229 कुल 4268 व्यक्तियों को टीके का प्रथम डोज एवं 87 व्यक्तियों को टीके का दूसरा डोज लगाया गया। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले में कोरोना वायरस के 8 नये मरीज मिले है तथा 40 व्यक्ति स्वस्थ्य हुये है। अब तक कुल 11 हजार 884 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 11 हजार 464 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, एक्टिव केस की संख्या 311 है।
जन शिक्षण संस्थान सतना द्वारा अमरपाटन एवं लालपुर मे मास्क का वितरण
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा स्थापित जन शिक्षण संस्थान सतना के चेयरपर्सन एवं निदेशक आर.के. सनाढ्य के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव हेतु संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप जैन एवं पूर्व रिसोर्स पर्सन वरुण गौतम द्वारा अमरपाटन एवं लालपुर में जरूरतमंद श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, कृषकों एवं सफाई कर्मचारियों एवं बच्चो को मास्क का वितरण किया गया। इसके साथ ही कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, सैनिटाईजर या साबुन का उपयोग करने एवं घर पर ही रहने की सलाह घर-घर मास्क वितरण करने के दौरान दी गई।