Thursday , November 14 2024
Breaking News

Canada में सांसद विलियम अमोस की करतूत, मीटिंग के दौरान कॉफी कप में करने लगे पेशाब

Canada MP William Amos: digi desk/BHN/ टोरंटो/ कनाडा के सांसद विलियम अमोस अपनी अश्लील हरकतों के कारण एक बार फिर चर्चा में है। बीते दिनों एक वीडियो में न्यूड दिखने के बाद अब सांसद विलियम अमोस ने फिर एक ऑनलाइन हाईलेवल मीटिंग के दौरान अश्लील हरकत करते हुए कॉपी कप में पेशाब करते नजर आए हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स की मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हो रही थी, इस दौरान सांसद अमोस पेशाब करते नजर आए, जिससे मीटिंग में मौजूद अन्य लोगों के लिए बेहद ही शर्मनाक स्थिति उत्पन्न हो गई।

अमोस ने अपनी हरकत पर मांगी माफी

जब इस मामले में विवाद बढ़ने लगा कि कनाडा सांसद विलियम अमोस ने अपनी इस हरकत पर माफी मांगी है। गुरुवार रात सांसद अमोस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘पिछली रात हाउस ऑफ कॉमन्स की कार्यवाही के दौरान मैंने गलती से एक गैर-सार्वजनिक काम किया था। मैंने मीटिंग के दौरान ही पेशाब कर दिया और बाद में मुझे यह याद आया कि मैं कैमरे पर ही था।’ सांसदृ ने आगे लिखा कि मैं अपने कृत्य से बहुत शर्मिंदा हूं और उन्होंने जो भी देखा है, उसके लिए मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। सांसद के मुताबिक यह आकस्मिक हुआ और लोगों को दिखाई नहीं दे रहा था, फिर भी यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और और मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं।

अचानक कॉपी कप में करने लगे पेशाब

गौरतलब है कि मीटिंग के दौरान सांसद विलियम अमोस अपने डेस्क पर फोन पर चर्चा कर रहे थे, तभी अचानक अमोस कॉफी कप में पेशाब करने लगे और इस दौरान उन्होंने अपना फोन भी डिस्कनेक्ट नहीं किया।

पहले कैमरे पर दिखे थे न्यूड

इससे पहले अप्रैल माह में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडे की लिबरल पार्टी के सदस्य अमोस ऑन कैमरा न्यूड दिखाई दिए थे। अमोस पोंटिएक के क्यूबेक जिले का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अप्रैल माह में अपने साथी सांसदों के साथ स्क्रीन पर पूरी तरह नग्न अवस्था में दिखे थे। इस तस्वीर में अमोस अपने प्राइवेट पार्ट को मोबाइल से ढके हुए थे। तब भी अमोस ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली थी।

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप तीसरे कार्यकाल के लिए भी तैयार

वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप तीसरे कार्यकाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *