Road accdient: digi desk/BHN/सिवनी/ जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत चुरका गांव के पास शनिवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में अलग-अलग बाइक में सवार दो लोगों की मौत हो गई। इसमें 70 वर्षीय एक महिला भी शामिल है। वहीं हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर रैफर कर दिया गया है। पोस्ट मार्टम के बाद लखनादौन पुलिस ने मृतकों के शव स्वजनों को सौंप दिए हैं। घटना पर प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
इलाज कराने जा रहा था लखनादौन
लखनादौन थाना प्रभारी केएस मरावी ने बताया कि घंसौर के घोंटखेड़ा गांव निवासी शेख गुलाम नवी पुत्र शेख दलीफ (47) अपनी पत्नी रूकसाना बी (44) व बेटी यासमीन के साथ बाइक क्र. एमपी 22 एमएन 0153 में सवार होकर इलाज कराने लखनादौन अस्पताल आ रहा था। जबकि लखनादौन के जोगीगुफा गांव निवासी धर्मेन्द्र रजक अपनी दादी रेवती बाई (70) को लेकर बिना नंबर की बाइक से विपरीत दिशा की ओर जा रहा था। सिहोरा व चुरका गांव के पास दोनों बाइक की आमने-सामने से सीधी टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक चला रहे शेख गुलाम नवी ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि रुकसाना बी व यासमीन सहित दूसरी बाइक में सवार धर्मेन्द्र रजक व रेवती बाई गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को मौके पर पहुंचे एंबुलेंस वाहन से लखनादौन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान रेवती बाई रजक ने दम तोड़ दिया। अन्य तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर रैफर कर दिया गया है।