CBSE Class 12 Board Exams 2021:digi desk/BHN/ कोरोना महामारी के चलते CBSE बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। सरकार जून में कोरोना के हालातों की समीक्षा करेगी। इसके बाद परीक्षा के आयोजन पर फैसला किया जाएगा। CBSE बोर्ड के अलावा CISCE बोर्ड ने भी अभी तक परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। हालांकि, कई राज्यों जरूर 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन राज्यों ने अपनी सुविधा के हिसाब से परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए अगल-अलग तरीके अपनाए हैं।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में 12वीं की परीक्षाएं जुलाई की आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने साथ ही बताया कि सभी छात्र अपने स्कूल में ही परीक्षा देंगे और सिर्फ मुख्य विषयों की परीक्षा ली जाएगी।
तेलंगाना
तेलंगाना में 12वीं के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 29 मई से 7 जून के बीच होने वाली थी। परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जून के पहले सप्ताह में एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यहां जुलाई से सितंबर के बीच में 12वीं की परीक्षाएं होनी हैं। यहां सभी विषयों की परीक्षाएं होंगी। हालांकि परीक्षा का समय सिर्फ 90 मिनट होगा।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर जल्द ही फैसला आ सकता है। महाराष्ट्र सरकार बिना परीक्षा कराए छात्रों का रिजल्ट बनाने के पक्ष में है। हालांकि, बाकी राज्यों और केन्द्र सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इस राज्य सरकार अपना मन बदल सकती है।
गुजरात
गुजरात में 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं के आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। यहां 6.83 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें 25 दिन बाद फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
राजस्थान
राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने बताया कि इस मामले में फैसला लेने से पहले सरकार हालातों की समीक्षा करेगी। 12वीं की परीक्षा पर उन्होंने कहा कि हम इसे कैंसिल नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम हालातों को देखते हुए रुक सकते हैं और बाद में परीक्षा का आयोजन करा सकते हैं।