Balmukhi ramyana: digi desk/BHN/इंदौर/शहर के बाल कलाकार अवि शर्मा देशभर के 120 विद्यार्थियों को आनलाइन वैदिक गणित पढ़ा रहे हैं। अवि का कहना है कि वैदिक गणित में 16 मुख्य सूत्र है और 13 उपसूत्र है। इसका अध्ययन करके संख्याओं का गुणा और भाग करना बहुत आसान हो जाता है। इसकी सहायता से गणित के सवालों को जल्दी हल कर सकते हैं। आइआइटी जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कम से कम समय में सवालों का जवाब देना होता है। ऐसे में संख्याओं की गणना कुछ सेकंड में वैदिक गणित की जानकारी रखकर कर सकते हैं। इसमें 10वीं और 12वीं के भी कई विद्यार्थी सवालों को हल करने की गति बढ़ाने के लिए आनलाइन कक्षा में शामिल हो रहे हैं।
11 साल के अवि कक्षा सातवीं में पढ़ते हैं और उन्होंने बालमुखी रामायण भी लिखी है। इसमें संपूर्ण रामायण से कुछ खास बातों को लिया गया है। इसमें हिंदी के 250 छंदों को शामिल किया गया है। उनका कहना है कि मुझे रामायण और गीता पाठ करना अच्छा लगता है। इसमें शामिल ज्यादातर श्लोक और छंद याद हो गए हैं। पिछले साल लाकडाउन में बालमुखी रामायण लिखने की शुरुआत की थी। दो सप्ताह में अपनी स्कूल की कापी में इसे लिख दिया था। फिर इसे भोपाल के इंद्रा पब्लिकेशन से प्रकाशित करा ली। अब यह रचना आनलाइन माध्यमों पर भी उपलब्ध है।
इसकी प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी थी। अप्रैल 2021 में मुख्यमंत्री ने अवि को पत्र लिखकर शुभकामना दी है। इसमें कहा गया है कि मुझे जानकर प्रसन्नता हुई कि बच्चाें को भगवान श्रीराम के प्रेरणादायक जीवन और आदर्शों से परिचित कराने के लिए उदे्श्य से अल्प आयु में ही अवि ने छंदबद्ध रचना कर दी। इससे अवि, उनकी माता विनिता और पिता अमित शर्मा बहुत खुश है। माता-पिता ने बताया कि अवि जब दो साल का था तब से ही उन्होंने श्लोक और मंत्रो का उच्चारण करना शुरू कर दिया था। वैदिक गणित की शिक्षा फाइनेंस विषय से एमबीए किए पिता ने दी है।
एक साल में 52 विशेषज्ञों के साक्षात्कार ले चुके हैं
अवि 2020 से आनलाइन माध्यम से सेलिब्रेटी कार्नर नाम का एपिसोड संचालित कर रहे हैं। इसमें कई क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साक्षात्कार ले चुके हैं। इसमें आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय, कार्टून हास्य शो मोटू- पतलू के निर्माता हरविंदर मन्नकर, अभिनेता पंकज बेरी और कई नाम शामिल है। अवि को राष्ट्रीय सायबर ओलंपियाड और अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी ओलंपियाड में जोनल पदक सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं। कई टीवी कार्यक्रमों में भी अवि अपनी कला प्रस्तुत कर चुके हैं।