Thursday , November 28 2024
Breaking News

Mobile Alert: आपके मोबाइल में भी हैं ये ऐप्स, तो तत्काल कर दें डिलीट, हो सकता है खतरा

Mobile Alert:digi desk/BHN/ यदि आपके पास भी एंड्रायड फोन है तो यह खबर ध्यान से पढ़ें। दुनियाभर के 100 मिलियन ऐसे फोन खतरे में हैं। खतरा के कारण है मोबाइल ऐप्स। दो दर्जन से अधिक ऐसे मोबाइल ऐप्स की पहचान की गई है जिनसे फोन को खतरा है। यूजर्स के कहा गया है कि वे इन ऐप्स को तत्काल डिलीट कर दें, वरना डाटा चोरी होने समेत कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। चेक पॉइंट रिसर्च की टीम ने खतरनाक मोबाइल ऐप्स की लिस्ट तैयार की है। कहा गया है कि हैकर्स इन ऐप्स के माध्यम से मोबाइल को हैक कर गोपनीय जानकारी चोरी कर सकते हैं।

The Check Point की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप एस्ट्रोलॉजी, फैक्स, टैक्सी सर्विस और स्क्रीन रिकॉर्डिंग से जुड़े हैं। खासतौर पर तीन ऐप्स को बहुत खतरनाक बताया गया है। ये ऐप्स हैं Astro Guru (एक लोकप्रिय ज्योतिष, राशिफल और हस्तरेखा ऐप), T’Leva (50,000 से अधिक डाउनलोड वाला टैक्सी सर्विस ऐप) और Logo Maker (लोगो डिजाइनिंग ऐप)। इन ऐप्स के कारण जो व्यक्तिगत डेटा जोखिम में है, उसमें ईमेल, पासवर्ड, नाम, जन्म तिथि, लिंग जानकारी, निजी चैट, डिवाइस स्थान, उपयोगकर्ता पहचानकर्ता शामिल हैं। यूजर की जानकारी लेने वाले ऐप में एक रीयल-टाइम डेटाबेस होता है जो उपयोगकर्ताओं के सभी डेटा को स्टोर करता है।

रिसर्चर की टीम टैक्सी ड्राइवरों और यात्रियों के बीच T’Leva ऐप पर हुई पूरी चैट के हासिल करने में सक्षम रहे, जिसमें उनके पूरे नाम, फोन नंबर और स्थान जैसी अहम जानकारी थी। हैकर्स इन ऐप्स की तरफ से नोटिफिकेशन भेजकर यूजर्स का गलत फायदा उठा सकते हैं। यही कारण है कि The Check Point की तरफ से यूजर्स को आगाह किया गया है कि वे इन ऐप्स को अपने मोबाइल से तत्काल डिलीट कर दें। निकट भविष्य में यदि इन ऐप्स का सिक्यॉरिटी सिस्टम अपडेट होता है तो फिर से इनकी सेवाएं ली जा सकती हैं।

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *