Mobile Alert:digi desk/BHN/ यदि आपके पास भी एंड्रायड फोन है तो यह खबर ध्यान से पढ़ें। दुनियाभर के 100 मिलियन ऐसे फोन खतरे में हैं। खतरा के कारण है मोबाइल ऐप्स। दो दर्जन से अधिक ऐसे मोबाइल ऐप्स की पहचान की गई है जिनसे फोन को खतरा है। यूजर्स के कहा गया है कि वे इन ऐप्स को तत्काल डिलीट कर दें, वरना डाटा चोरी होने समेत कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। चेक पॉइंट रिसर्च की टीम ने खतरनाक मोबाइल ऐप्स की लिस्ट तैयार की है। कहा गया है कि हैकर्स इन ऐप्स के माध्यम से मोबाइल को हैक कर गोपनीय जानकारी चोरी कर सकते हैं।
The Check Point की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप एस्ट्रोलॉजी, फैक्स, टैक्सी सर्विस और स्क्रीन रिकॉर्डिंग से जुड़े हैं। खासतौर पर तीन ऐप्स को बहुत खतरनाक बताया गया है। ये ऐप्स हैं Astro Guru (एक लोकप्रिय ज्योतिष, राशिफल और हस्तरेखा ऐप), T’Leva (50,000 से अधिक डाउनलोड वाला टैक्सी सर्विस ऐप) और Logo Maker (लोगो डिजाइनिंग ऐप)। इन ऐप्स के कारण जो व्यक्तिगत डेटा जोखिम में है, उसमें ईमेल, पासवर्ड, नाम, जन्म तिथि, लिंग जानकारी, निजी चैट, डिवाइस स्थान, उपयोगकर्ता पहचानकर्ता शामिल हैं। यूजर की जानकारी लेने वाले ऐप में एक रीयल-टाइम डेटाबेस होता है जो उपयोगकर्ताओं के सभी डेटा को स्टोर करता है।