भाजपा ने की शिकायत, तो एफआईआर के खिलाफ धरने पर बैठी एनएसयूआइ
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने सतना सिटी कोतवाली पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ के बयानों को लेकर बीजेपी के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है।
इंडियन कोरोना और आग लगा दो जैसे बयान को देने के बाद बीजेपी अब कमल नाथ के साथ-साथ कांग्रेस के नेताओं पर भी आक्रामक होती नजर आ रही है। जगह-जगह भाजपाई प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में भाजपा नेतागण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ की शिकायत करने के लिए क्राइम ब्रांच पहुंचे। जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में भाजपा नेता रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने सतना सिटी कोतवाली पहुंचे और दो पन्नाों का शिकायती पत्र नगर पुलिस अधीक्षक विजय सिंह परिहार थाना प्रभारी अर्चना दुवेदी को सौंपा।