रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रयासों तथा उपचार व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में श्री गौतम ने कहा कि कोरोना अदृश्य दुश्मन है। यह अभी नियंत्रण में आ रहा है, लेकिन इसकी तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। इसके लिए हमें हर स्तर पर तैयारी रखनी है। रीवा जिले की उपचार व्यवस्थायें पिछले दो महीनों में बहुत बेहतर हुई हैं। कोरोना के कठिन काल में भी प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों ने मिलकर हर कठिनाई का हल निकालते हुए रोगियों की अतुलनीय सेवा की है।
इसकी प्रदेश भर में चर्चा हो रही है। रीवा में उपचार व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए राशि की कमी नही होने दूंगा। इसके लिए मैं लगातार प्रयास करता रहूंगा। विधानसभा अध्यक्ष ने मेडिकल कालेज के डीन को एंजियोग्राफी से संबंधित उपकरण खरीदने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिये पांच लाख रूपये की राशि स्वेच्छानुदान निधि से दी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना का प्रकोप अब तेजी से घट रहा है। पॉजिटिविटी रेट 6 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसके बावजूद हमें सचेत रहने और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जिले भर में टीकाकरण का विशेष अभियान चलायें। हेल्थ तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स का शत-प्रतिशत टीकाकरण करें।
टीकाकरण के संबंध में कुछ क्षेत्रों में भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। उन्हें दूर करने के लिये ग्राम स्तर पर प्रयास करके लोगों को कोरोना की वैक्सीन का टीका लगवाए। विधानसभा अध्यक्ष ने किल कोरोना अभियान, आक्सीजन की आपूर्ति तथा ब्लैक फंगस के उपचार के लिए समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक तीन लाख 44 हजार 542 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस अब एक हजार 662 हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 89 प्रतिशत तथा पॉजिटिविटी रेट घटकर 6 प्रतिशत हो गया है। संक्रमण के प्रकरण लगातार घट रहे हैं।