घटना में चार घायल, मौके पर तैनात किया गया पुलिस बल
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूर उचेहरा थाना अंतर्गत भटनवारा गांव में रविवार को जमीनी विवाद ने घातक रूप ले लिया। विवाद इतना बड़ा कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड अटैक किय। देखते ही देखते दोनों पक्ष में चाकू चले और जमकर मारपीट शुरू हो गई। घटना में चार लोग घायल हुए है। घायलों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना उचेहरा थाना अंतर्गत भटनवारा गांव की है जहां जमीनी विवाद को लेकर युवक के ऊपर आरोपितों ने एसिड फेंक दिया । घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया इसके साथ ही आरोपितों ने एक युवक पर चाकू से भी हमला किया है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उचेहरा थाना अंतर्गत भटनवारा में रविवार सुबह लगभग 9 बजे विवेक शर्मा पिता विनोद शर्मा और अनिकेत शर्मा पिता नीलेंद्र शर्मा के ऊपर आरोपित पंकज सोनी पिता रामखेलावन सोनी ने एसिड और चाकू से हमला कर दिया। आरोपित ने विवेक शर्मा के ऊपर ऐसीड फेंक दिया जिससे विवेक बुरी तरह झुलस गया । इसके साथ ही अंकित शर्मा के ऊपर चाकू से हमला कर दिया । घायल विवेक शर्मा को तुरंत जिला चिकित्सालय सतना में भर्ती किया गया जहां उसकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। वहीं अनिकेत शर्मा को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा भेजा गया है।