सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मझगवां क्षेत्र अंतर्गत पटनी के डॉडिन गांव के पास तेंदू पत्ता तोड़ने गई किशोरी के ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से घायल किशोरी को मझगवां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय शांति मवासी जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गयी थी। तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
तेंदुए के हमले से किशोरी का पैर और कमर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घायल किशोरी को इलाज के लिए मझगवां अस्पताल में कराया गया भर्ती कराया गया है। सूचना पर वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा है।
हाइवे में खंबे से टकराई कार, चालक घायल
जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में ग्राम करही के पास एक तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई। हादसे में कार सवार चालक को चोट आई है जबकि कार सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए हैं। सूचना पाकर मौके पर एनएचएआई की पेट्रोलिंग इंचार्ज सचिन मिश्रा मौके पर पहुंचे और घायल कार सवार को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन भेजा। बताया जा रहा है कि कार महाराष्ट्र से इलाहाबाद जा रही थी जिसमें तीन से चार लोग सवार थे। हादसा रविवार दोपहर उस वक्त हुआ जब चालक को नींद की झपकी लग गई और तेज रफ्तार कार खंभे से जा टकराई। गनीमत रही की हादसे में किसी की जान नहीं गई।