सतना जिले में कोरोना कर्फ्यू में चोरों का तांडव
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसके बावजदू चोरियों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सूने माहौल का फायदा उठाते हुए चोर कई दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। जिले में रोजाना व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चोरियां हो रही हैं। शनिवार देर रात एक बार फिर चोरों ने दुकानों को अपना निशाना बनाया। इस बार उचेहरा की दो दुकानों और मैहर की एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उचेहरा कस्बे के महाराजा कांप्लेक्स में चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया है।
चोरों ने यहां मंगल बूट हाउस और अंकुर किराना स्टोर का ताला तोड़कर सामान पार कर दिया। बताया गया है की मंगल बूट हाउस से चोरों ने कीमती जूते पार कर लिए। इसके साथ ही अंकुर किराना स्टोर का शटर काट कर सामान उठा ले गए। इसी प्रकार मैहर की सुमन इलेक्ट्रॉनिक्स से मोबाइल और टीवी आदि पार कर दिया दुकानदारों के मुताबिक चोर चोरों ने लाखों रुपये का माल पार कर दिया है। पीड़ितों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। बताया गया है कि उचेहरा की इन्ही दुकानों में पहले भी चोरी हुई थी जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ।
जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घरों में हैं। लेकिन उन्हें अपनी दुकानों की चिंता सता रही है। इसे देखते हुए व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है। ज्ञात हो कि इस कोरोना कर्फ्यू की अवधि में अब तक जिले में एक दर्जन से अधिक दुकानों में चोरियों की वारदात हो चुकी है लेकिन पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।