रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सुंदरजा आम इन दिनों गोविंदगढ़ की बगिया में जहां पकने के बाद अपनी महक फैला रहा है वहीं इस आम की डिमाण्ड भी लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय स्तर पर सुंदरजा आम की कीमत वर्तमान समय में सवा सौ र्स्पए किलो के हिसाब से बिक्री हो रहा है। जबकि मिठास के चलते इस आम की डिमाण्ड अन्य शहरों के साथ ही महानगरों में भी सर्वाधिक रहती है और यह आम महानगरों में 500 र्स्पए किलो के हिसाब से बिक्री होता है। जबकि गोविंदगढ़ में इस आम की पैदावार होती है और पैदवार वाले स्थान में ही सुंदरजा आम की अच्छी कीमत मिल रही है। बताया जा रहा है कि सुंदरजा का पेड़ गोविंदगढ़ के बगीचे में तैयार होता है। जबकि इसका फल बिक्री के लिए दूर-दराज के शहरों में भी पहुंचता है।
आम की अच्छी कीमत मिलने के कारण स्थानीय स्तर पर लोग इस फल को तैयार करने के लिए लगन और मेहनत के साथ लगे रहते हैं कारण यह है कि व्यवसायिक रूप से यह फल लाभकारी है और अन्य आम के फलों की अपेक्षा इस आम की अच्छी कीमत मिलती है। स्थानीय व्यापारी रामेश्वर पटेल ने बताया कि वर्तमान में आम की बिक्री 110 र्स्पए 125 र्स्पए गोविंदगढ़ में हो रही है। जबकि एक पखवाड़े बाद इस आम के रेट दो गुना स्थानीय स्तर पर ही बढ़ जाएंगे। जिला मुख्यालय में जहां यह आम दो से ढाई सौ र्स्पए किलो में बिक्री होगा तो वहीं बड़े शहरों में उसकी अच्छी कीमत मिलती है।
मिठास है इसकी पहचान
गोविंदगढ़ में आम का बगीचा तैयार करने वाले पम्मू सिंह बताते हैं कि मिठास ही इस आम की पहचान है। यह आम जब हरा रहता है तो उस समय भी इसमें खट्टापन नहीं होता बल्कि आम मीठा रहता है। पकने के बाद इस आम की मिठास दो गुना ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि अपने बगीचे में लगभग 40 पेड़ सुंदरजा आम के उन्होंने लगा रखे हैं और बगीचे को तीन लाख र्स्पए में बिक्री उन्होंने कर दिया है। जहां ठेकेदार आम की तुड़ाई करके उसे बिक्री करने के लिए अन्य शहरों तक ले जाते हैं।
बगीचा देखने पहुंचते हैं सैलानी
गोविंदगढ़ की यूं तो पहचान सफेद बाघ के रूप में रही है। लेकिन सुंदरजा आम भी इस क्षेत्र की पहचान अन्य शहरों तक पहुंचा रहा है। बताया जा रहा है कि गोविंदगढ़ पहुंचने वाले सैलानी इस फल को देखने के लिए बगीचे में पहुंचते हैं। जब भी गोविंदगढ़ की सैर करने लोग आते हैं तो भ्रमण में उनका सुंदरजा आम का बगीचा भी शामिल रहता है। तो वहीं हरे आम के साथ पकने के बाद पीले आम की भी लोग अच्छी खरीदी करके ले जाते हैं।