सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक 33 धवारी गली नंबर 3 मे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप जनप्रतिनिधि राजेश त्रिपाठी नीलू एवं नगर निगम वार्ड प्रभारी भालचंद्र प्रजापति ने डोर टू डोर जाकर सर्दी जुखाम बदन दर्द बुखार बीमारी होने पर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवारी में जाकर निशुल्क उपचार की सलाह लोगों को दी। साथ ही बताया कि कोविड-19 के लक्षण दिखने पर जिला चिकित्सालय में जाकर निशुल्क कोविड-19 टेस्ट करवाएं, डॉक्टर के सलाह के बिना कोई भी दवा का सेवन न करें। जनप्रतिनिधि ने लोगों से अपील की कि समस्त रोगों की दवाई निशुल्क उपलब्ध है, शासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें अपने अपने घरों में रहे सामाजिक दूरी बनाए रखें डबल मास्क पहने। डोर टू डोर जाकर वार्ड वासियों को जागरुक किया गया।
जनप्रतिनिधि राजेश त्रिपाठी नीलू ने लोगों 45 वर्ष की उम्र पार कर चुके एवं 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके नौजवान साथियों से कोविड-19 टीकाकरण करवाने का अनुरोध भी किया।
