Corona-Lockdown Side Effects भोपाल।कोरोना व लाकडाउन की वजह से लोगों की जिंदगी में बदलाव के बाद अब बच्चों के व्यवहार पर भी इसका गहरा असर दिखाई दे रहा है। अभिभावकों की रोक-टोक को बच्चे सहज रूप से नहीं ले पा रहे हैं। बच्चे या किशोर ऐसे मामलों में दखल के लिए मददगार संस्था चाइल्ड लाइन तक पहुंच रहे हैं।
भोपाल में करीब दो माह में पांच ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें 12 से 17 साल के बच्चों- किशोरों ने अभिभावकों से निजता और स्वतंत्रता की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी स्वतंत्रता खत्म हो रही है। वे दोस्तों के साथ जन्मदिन तक नहीं मना पा रहे हैं। मोबाइल पर खुलकर बात तक कठिन हो रही है।
हालांकि, अभिभावकों व बच्चों की काउंसिलिंग कर इन मामलों को सुलझा लिया गया है। चाइल्ड लाइन की काउंसलर राशि आसवानी का कहना है कि लाकडाउन में बच्चों को माता-पिता के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिला। इस कारण बच्चों की निजी जिंदगी में अभिभावकों की दखलअंदाजी भी बढ़ी है। इसे बच्चे पसंद नहीं कर रहे हैं।
इन मामलों ने दिखाई समस्या की गंभीरता
केस-1
कोलार क्षेत्र के 16 वर्षीय किशोर ने चाइल्ड लाइन में शिकायत की। उसने कहा लाकडाउन के बाद माता-पिता ने उसे जेब खर्च देना बंद कर दिया है। इस कारण वह दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन नहीं मना पा रहा। वह परिवार की जगह अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी करना चाहता है। काउंसलर ने किशोर को समझाया कि बाहर कोरोना का खतरा है। हालत सामान्य होने पर बाहर पार्टी कर सकता है। इसके बाद वह मान गया।
केस- 2
बागसेवनिया क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी ने शिकायत की है कि उसका भाई दोस्तों के साथ बाहर घूमता है, लेकिन उस पर मोबाइल से बात करने में पाबंदी लगाई जाती है। इस मामले में भाई ने बहन से मारपीट भी की थी। स्वजनों के साथ किशोरी की काउंसिलिंग की गई।
केस-3
पिपलानी क्षेत्र के 17 वर्षीय किशोर ने नानी के खाते से धीरेधीरे कर डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए और दोस्तों पर खर्च कर दिए। नानी को जानकारी मिली तो हंगामा शुरू हो गया। इसके माता-पिता कामकाजी थे, इसलिए वह नानी के साथ रहता था। मामला घर का ही था इसलिए काउंसिलिंग के माध्यम से सुलझाया गया।