Saturday , September 21 2024
Breaking News

KXIP vs MI Match: मुंबई और पंजाब के बीच जोरदार मुकाबले की उम्मीद

KXIP vs MI Match Preview:अबुधाबी. बेहतर प्रदर्शन के बावजूद हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आज इंडियन प्रीमियर लीग में जीत की राह पर लौटने को बेताब रहेंगी। इन दोनों टीमों के तीन-तीन मैचों से 2-2 अंक है और इसके चलते इनके बीच अबू धाबी में जोरदार संघर्ष होने की उम्मीद है।

मुंबई इंडियंस को पहले मैच में चेन्नई के हाथों शिकस्त मिली थी। इसके बाद उसने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर वापसी की। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (RCB) के खिलाफ मुंबई का मैच टाई हुआ था जिसके बाद सुपर ओवर में उसे हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की टीम एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। पिछले मैच में इशान किशन और किरोन पोलार्ड ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था, कप्तान रोहित चाहेंगे कि वे इस लय को बनाए रखे। नाथन कोल्टर नाइल की फिटनेस को लेकर कोई बयान नहीं आया है, यदि वे फिट नहीं हुए तो जेम्स पैटिंसन को ही मौका मिलेगा।

किंग्स इलेवन पंजाब को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में शिकस्त मिली थी। यह मैच उतार-चढ़ाव से भरा था और किंग्स इलेवन ने इसमें जीत का मौका गंवाया था। इसके बाद पंजाब टीम ने आरसीबी को पराजित किया। इसके बाद पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ 223 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और राहुल तेवतिया की पारियों के सामने उसे हार झेलनी पड़ी थी।

मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल राहुल जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं, वे इसे जारी रखना चाहेंगे। राहुल को अन्य बल्लेबाजों से भी उपयोगी योगदान की उम्मीद रहेगी। क्रिस गेल को मौका मिलने की उम्मीद नहीं है।शेल्डन क़ॉटरेल की पिछली मैच में जबर्दस्त पिटाई हुई थी और वे इस मैच में जोरदार वापसी को बेताब होंगे.

टीमें (संभावित) – मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, जेस्म पेटिंसन/नाथन कोल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, जिमी नीशम, सरफराज खान, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *