लखनऊ.लोकप्रिय टीवी सीरियल Balika Vadhu के डायरेक्टर्स में से एक रामवृक्ष गौर (Ram Vriksha Gaur) सब्जी बेच रहे हैं। Ram Vriksh Gaur उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हैं और सब्जी बेचकर अपना घर खर्च चलाने को मजबूर हैं। बताया जा रहा है कि वो होली के समय अपने गांव पहुंचे थे और फिर लॉकडाउन की वजह से वहां पर ही अटक गए। आर्थिक संकट की वजह से वे अपने बेटे के साथ सब्जी बेच रहे हैं।
रामवृक्ष गौर की ठेले पर फोटोज मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, गौर अपने पिता के सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं और ठेले पर सब्जी बेच रहे हैं। इससे पहले भी कई स्टार्स की खबरें आई हैं कि वो जीवन यापन करने के लिए मजदूरी या कोई छोटा व्यापार करने को मजबूर हो गए हैं। वहीं, फिल्म कार्य से जुड़े कुछ लोगों ने तो आत्महत्या भी कर ली।
रामवृक्ष साल 2002 में मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने टीवी प्रोडक्शन के कई विभागों में काम किया और फिर कई सीरियलों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। उन्होंने कई धारावाहिकों में एपिसोड डायरेक्टर, फिर यूनिट डायरेक्टर का काम किया। उन्होंने मुंबई में अपना फ्लैट भी खरीदा हैं।
रामवृक्ष ने कहा, ‘मेरी नजरों में कोई भी काम छोटा नहीं होता है। मुंबई जाने से पहले भी मैं सब्जी बेचा करता था। हालात सुधरेंगे तो मैं वापस मुंबई जाउंगा।’