Thursday , November 28 2024
Breaking News

Google डेवलप करेगा मैजिक विंडो, आमने-सामने मुलाकात जैसी होगी वीडियो कॉलिंग

Google planning to devlop face to face virtul meeting technique:digi desk/BHN/ गूगल के Google I/O 2021 की शुरुआत हो गई है। इस इवेंट में गूगल ने कई घोषणाएं की है और आने वाले दिनों की अपनी योजनाओं के बारे में बाताया है। इसी क्रम में सुंदर पिचाई ने प्रोजेक्ट Starline की बात की, जिसकी मदद से यूजर्स एक रियल टाइप 3D मॉडल क्रिएट कर सकते हैं। यह प्रति सेकेंड कई गीगाबाइट की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट करता है, और इस वजह से आप दूसरे यूजर से बिल्कुल नैचुरल तरीके से आंखों में आंखें डालकर बातचीत कर सकते हैं। आपको ऐसा लगेगा जैसे वो शख्स आपके सामने बैठा है, बस आप उसे छू नहीं पाएंगे।

इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप विंडो के दूसरी तरफ बैठे इंसान को लाइफ साइज 3-D डायमेंशन में देख सकेंगे। आप उससे उसी तरह बात कर सकते हैं, जैसे वो आपके सामने बैठा हो। इसके लिए Project Starline हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का इस्तेमाल करेगा और फिर आप जिसके साथ कॉल पर है, उसकी लाइफ साइज इमेज और वीडियो क्रिएट किया जाएगा। Google ने बताया ये आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी मैजिक विंडो से अपने सामनेवाले को देख रहे हों। इसे डेवलप होने पर ऑनलाइन कम्यूनिकेशन की पूरी दुनिया ही बदल जाएगी।

इस टेक्नोलॉजी के लिए Google व्यक्ति के shape, size और बनावट को कई कैमरा सेंसर्स की मदद से अलग-अलग एंगल से कैप्चर करता है। उसके बाद सभी इमेज को कलेक्ट कर कंबाइन किया जाता है। इससे एक 3D मॉडल तैयार होता है, जिसे फोन की दूसरी तरफ बैठे व्यक्ति को रियल टाइम में दिखाया जाता है। इस वजह से सब कुछ असली और नजर के सामने होता दिखता है।

Google ने इस बारे में डेवलपर्स को एक वीडियो भी दिखाया और Project Starline का यूज करके वन-टू-वन इंटरएक्शन दिखाया गया। अभी इस प्रोजेक्ट की टेस्टिंग चल रही है, और इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *