Wednesday , February 19 2025
Breaking News

Microsoft Internet Explorer: अगले साल बंद हो जाएगा 25 साल पुराना इंटरनेट एक्सप्लोरर

Microsoft Internet Explorer:digi desk/BHN/ माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) को बंद करने की घोषणा की है। इंटरनेट एक्सप्लोरर पिछले 25 साल से सेवा दे रहा था। आखिरकार कंपनी ने इसे सेवानिवृत्त करने का निर्णय लिया है। इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले साल 15 जून 2022 को रिटायर हो जाएगा। इस बात की जानकारी माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ब्लॉग ने दी है।

माइक्रोसॉफ्ट ने दी जानकारी

कंपनी ने बयान में कहा कि माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) इस जिम्मेदारी को अधिक संभालने में सक्षम है। ऐसे में इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप एप्लिकेशन को 15 जून 2022 को रिटायर्ड किया जा रहा है। इंटरनेट एक्सप्लोरर एक समय में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला वेब ब्राउजर (Web Browser) था। जिसने साल 2003 तक करीब 95 प्रतिशत उपयोगी हिस्सेदारी हासिल की थी।

5 प्रतिशत यूजर्स करते हैं इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल

बता दें माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर की शुरुआत 16 अगस्त 1995 को हुई थी। इसे यूजर्स द्वारा काफी इस्तेमाल किया गया। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2000 तक सर्च इंजन में इंटरनेट एक्सप्लोरर का ही राज था। गूगल क्रोम (Google Crome) और मॉजिला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox) के आने के बाद इंटरनेट एक्सप्लोरर की पॉपुलैरिटी कम होते चली गई। 2002 तक 95 प्रतिशत लोग इसका इस्तेमाल करते थे। 2010 तक इसके ग्राहक घट कर 50 प्रतिशत रह गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में 5 प्रतिशत लोग माइक्रोसॉफ्ट के ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।

माइक्रोसॉफ्ट एज लेगा एक्सप्लोरर की जगह

इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह अब माइक्रोसॉफ्ट एज लेगा। इंटरनेंट एक्सप्लोरर से एज पर स्विच करने के लिए कंपनी ने कुछ महीने पहले ही IE मोड तैयार किया है। इससे बड़ी आसानी से ट्रांजिशन कर सकते हैं। वह नया क्रोमियम बेस्ड ब्राउजर बना सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट 2029 तक एज ब्राउजर में IE मोड सपोर्ट करता है।

 

About rishi pandit

Check Also

Vivo ने अपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज Vivo V50 को भारत में किया लॉन्च

नई दिल्ली Vivo ने आज अपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज Vivo V50 को भारत में लॉन्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *