Sunday , July 13 2025
Breaking News

Google Pay में होने वाला है एक बड़ा बदलाव, सीधे बोलकर होगा पेमेंट

नई दिल्ली

भारत के यूपीआई पेमेंट ऐप Google Pay में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल गूगल पे अपने यूजर्स की सुविधा के लिए वॉइस फीचर पेश करेगा। Google Pay के लीड प्रोडक्ट मैनेजमेंट Sharath Bulusu का मानना है कि गगूल पे के नए वॉइस फीचर से ऑनलाइन पेमेंट करना आसान हो जाएगा। हालांकि वॉइस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर यह फीचर कैसे काम करेगा। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद बोलकर ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा। आगर ऐसा होता है, तो यह भारत के लिए गेम चेंजिंग फीचर हो सकता है, क्योंकि भारत में अलग-अलग भाषा के लोग मौजूद है। साथ ही एक बड़ी आबादी है, जिसे पढ़ना-लिखना नहीं आता है।

सरकार के साथ मिलकर काम कर रही Google Pay
ET की रिपोर्ट की मानें, तो GPay जल्द ही वॉइस फीचर लॉन्च करेगा। हालांकि कंपनी ने लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। गूगल पे कहना है कि वो भारत सरकार के Bhasini जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ काम कर रहे है, जो लोगों को लोकल लैंग्वेज में पेमेंट करने वालों की मदद करेगा। गूगल पे की तरफ से जानकारी दी गई कि कंपनी मशीन लर्निंग और एआई पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी का मानना है कि एआई और मशीन लर्निंग की मदद से ऑनलाइन फ्रॉज और धमकियों को रोकने में मदद मिल सकती है। उन्होंने भारत को एक बड़ा ऑनलाइन पेमेंट मार्केट बताया। साथ ही भारत में लगातर इनोवेशन पर निवेश करने के लिए तैयार हैं।

भारत में गगूल पे और फोनपे का दबदबा है मौजूद
Google Pay भारत का बड़ा पेमेंट ऐप है। नवंबर 2024 की रिपोर्ट की मानें, तो भारत में Google Pay की UPI में हिस्सेदारी करीब 37 फीसद है, जबकि फोनपे कि हिस्सेदारी 47.8 फीसद है। साधारण शब्दों में समझें, तो भारत के यूपीआई मार्केट में तीन कंपनियों गूगल पे, फोनपे और पेटीएम का दबदबा मौजूद है। हालांकि यूपीआई पेमेंट में कुछ कंपनियों के दबदबे को कम करने के लिए सरकार ने 30 फीसद मार्केट कैप लगाने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन उसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 2026 कर दिया गया है, जिससे ऑनलाइन पेमेंट के दौरान किसी तरह की दिक्कत न देखने को मिले।

About rishi pandit

Check Also

कम बजट में फ्रेंडली Dreame रोबोट वैक्यूम क्लीनर, घर में खुद लगाएगा झाड़ू और पोंछा

Dreame Technology ने भारत में न्यू Robot Vacuume Cleaner लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *