लकड़ी से हमले के बाद हंसिया से गला रेतकर की थी हत्या, बडवारा पुलिस ने किया पर्दाफाश
कटनी/बड़वारा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बड़वारा थाना अंतर्गत कांटी गांव निवासी पूनम पिता पप्पू चक्रवर्ती (15 वर्ष) 19 मई बुधवार की सुबह घर पर अकेली थी। उसके परिजन कृषि कार्य के लिए खेत गए थे। खेत से जब परिजन घर लौटे तो देखा कि घर के अंदर बेटी अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। उसके गर्दन में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। तत्काल पुलिस को सूचना दी। बड़वारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस वारदात की गुत्थी भी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतिका के ही 13 वर्षीय छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि ग्राम कांटी निवासी 15 वर्षीय पूनम प्रजापति पिता पप्पू प्रजापति बुधवार की सुबह घर पर अकेली थी। परिजन खेत गए हुए थे। जब वे खेत से लौटे तो पाया कि घर के अंदर बेटी का शव पड़ा है। उसके गर्दन में गंभीर चोट है। जिसमें पुलिस को सफलता मिल गई और उसने बहन की हत्या के आरोप में उसके ही छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया। बड़वारा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि घर में भाई-बहन अकेले थे। दोनों के बीच मोबाइल फोन चलाने को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद में आक्रोशित होकर उम्र में छोटे भाई ने पहले बहन पर लकड़ी से हमला किया और इसके बाद हंसिया से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।