सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के मझगवां विकासखण्ड के ग्राम महतैन को संक्रमण की दृष्टि से औरेंज जोन (मध्यम घनत्व में संक्रमण) और ग्राम मझगवां को रेड जोन (अत्यधिक संक्रमण) में रखा गया है। एसडीएम पीएस त्रिपाठी और तहसीलदार नितिन झोंड़ ने शुक्रवार को इन गांवों का भ्रमण कर कोरोना नियंत्रण की गतिविधियों का जायजा लिया। मझगवां मे लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और आसपास के कई गांव में भी कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मझगवां में आने वाले वाहनों पर पूर्णतः रोक लगाने के लिये बांस-बल्ली की बैरिकेडिंग कर दी है।
बस स्टैंड में भीड़ एकत्रित हो रही थी, जिसके चलते नगर में प्रवेश करने वाले बाईपास के पास से मझगवां जाने वाले मार्ग में बैरिकेडिंग कर दी गई है। शुक्रवार को अनावश्यक रूप से घूम रहे 10 लोगों पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए उन्हें ओपन जेल में रखा गया है। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विकासखंड में किल कोरोना अभियान-3 के तहत डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। शनिवार से बगल के गांवों में भी सर्वे तेज होगा। मझगवां गांव में अंदर जाने के लिये मझगवां थाने के बगल से पहाड़ीखेरा रोड वाला बाईपास तक का मार्ग एंबुलेंस एवं आवश्यक वाहनों के लिये खुला रहेगा। एसडीएम ने मझगवां वासियों से अपील की है कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें, अनावश्यक घरों से नहीं निकलें तथा थ्री-लेयर मास्क का प्रयोग करें।
किल कोरोना अभियान का जायजा लेने निकले जिला स्तरीय अधिकारी
कोविड-19 के गांवो में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए प्रारंभिक स्तर पर ही पता लगाने तथा समुचित इलाज के लिए डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य आशा, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा निरंतर किया जा रहा है। आशा, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। साथ ही मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने एवं हाथों को सेनेटाईज करने आदि की सलाह दी जा रही है। किल कोरोना अभियान के तहत सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीजों को मेडिकल किट का भी वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को जिला स्तर के अधिकारियों ने रेड और औरेंज जोन के गांवों में भ्रमण कर किल कोरोना अभियान का जायजा लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी अमरपाटन, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की संयुक्त टीम द्वारा अमरपाटन वार्ड 1, झिरिया कोपरिहान, त्योंधरा क्रमांक-1 एवं गावों में जाकर कोविड संक्रमित एवं संभावित संक्रमितों से मुलाकात कर, आइसोलेट रहने, कोविड गाइडलाईंस का पालन करने का अनुरोध किया गया एवं किट वितरण के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई। एसडीएम सिटी राजेश शाही और तहसीलदार बीके मिश्रा ने कटिया गांव का भ्रमण किया। एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने मझगवां के महतैन गांव का भ्रमण कर किल कोरोना अभियान का जायजा लिया।