रीवा/सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महिला एवं बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कन्या शिशु के जन्म पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। रीवा संभाग में एक अप्रैल 2021 से 15 मई तक 880 बेटियों को इस योजना का लाभ दिया गया है। इस संबंध में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी ने बताया कि संभाग के सतना जिले में 390, रीवा में 217, सीधी में 182 तथा सिंगरौली जिले में 91 कन्याओं को इसका लाभ दिया गया है। इस योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पात्र हितग्राही का आवेदन पत्र प्राप्त करके परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत किया जाता है। पात्र कन्याओं को योजना का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। कन्या को इस योजना के तहत छात्रवृत्ति तथा 18 साल की आयु पूरा होने पर एक मुश्त सहायता राशि दी जाती है।
मातृ वंदना योजना से 1699 महिलायें लाभान्वित
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम शिशु के जन्म पर माता को 5 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाती है। इस योजना के तहत एक अप्रैल से 15 मई तक रीवा संभाग में 1699 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। इस संबंध में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी ने बताया कि सतना जिले में 602, रीवा में 562, सीधी में 265 तथा सिंगरौली जिले में 270 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया गया है। इसमें पात्र हितग्राही महिला की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से सुपरवाइजर ऑनलाइन दर्ज कराती हैं। आधारकार्ड पंजीयन से सत्यापन करके महिला के बैंक खाते में राशि शासन स्तर से जारी की जाती है।