सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सांसद गणेश सिंह ने शुक्रवार को नगर पालिका मैहर में कोविड नियंत्रण हेतु गठित आपदा प्रबंधन समिति की ब्लॉक स्तरीय एवं नगर परिषद स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में बताया गया कि मैहर नगर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोंगो में भी कोविड-19 के प्रति जागरूकता आई है। ग्रामीणजन भी कोविड वैक्सीनेशन के लिये टीका केंद्रों में स्व-प्रेरणा से जा रहे हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि ‘किल करोना अभियान’ के तहत गठित टोलियों के द्वारा नगर और गांवों गली-गली तक पहुंच कर सर्दी, खांसी, बुखार आदि की दवाईयां वितरित की जा रही हैं। इसके अलावा वैक्सीन लगाने के लिए लोगो को जागरूकता संदेश दिया जा रहा है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं, यही सुरक्षा कवच है।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि शासन द्वारा गरीबों के लिए 5 माह के निःशुल्क खाद्यान्न की भी व्यवस्था की गई है। जिसकी शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए गये है।
इस मौके पर एसडीएम सुरेश अग्रवाल, एसडीओपी हिमाली सोनी, तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, नगर पालिका सीएमओ जितेंद्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी विद्याधर पांडेय, बीएमओ डॉ ज्ञानेश गौतम, कमलेश सुहाने, सतीश शर्मा, सत्यभान सिंह पटेल, विश्वनाथ तिवारी के अलावा सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य उपस्थित थे।